गंभीर आरोप लगाते हुए मिस इंग्लैंड ने छोड़ा Miss World 2025, कहा-''मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया गया''

Monday, May 26, 2025-11:33 AM (IST)

मुंबई.  मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। इंग्लैंड की प्रतिनिधि मायला मैगी (Milla Magee) ने अचानक इस इंटरनेशनल इवेंट से खुद को अलग कर लिया है। हैदराबाद में हो रहे इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल होने आईं 24 वर्षीय मैगी ने कुछ गंभीर निजी और नैतिक कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया।

मैगी का दावा है कि भारत के तेलंगाना राज्य में उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वहां उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और पूरे कार्यक्रम के दौरान उन्हें असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।

View this post on Instagram

A post shared by Milla Magee (@milla.magee__)

मैगी ने लगाए यह आरोप
ब्रिटेन के एक प्रमुख टेबलॉयड ‘द सन’ को दिए इंटरव्यू में मैगी ने विस्तार से बताया कि उनके साथ क्या हुआ। उन्होंने बताया कि आयोजकों ने उन्हें पूरे दिन जबरदस्ती मेकअप लगाए रखा और बॉल गाउन पहनने के लिए मजबूर किया गया। मैगी के अनुसार, न केवल व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर पाबंदी थी, बल्कि प्रतिभागियों को कथित तौर पर स्पॉन्सर्स—खासतौर पर उम्रदराज पुरुषों—के साथ मेलजोल बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

उन्होंने कहा- “मैं वहां कुछ अलग और सकारात्मक करने की उम्मीद लेकर गई थी, लेकिन हमें ऐसे पेश किया गया जैसे हम कोई शो पीस हों। हमें मेहमानों को खुश करने के लिए कहा गया, जिससे मुझे बहुत आपत्ति हुई। मुझे लगा जैसे मैं एंटरटेनमेंट के लिए नहीं बल्कि दिखावे के लिए बिठाई गई हूं। मुझे अपने आत्मसम्मान को चोट पहुंची और यह सब मुझे अस्वीकार्य लगा।”

View this post on Instagram

A post shared by Arlinda Shala (@arlindashala_photography)

उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें वहां “वेश्या जैसा महसूस” हुआ।

यह मामला सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर राजनैतिक हलकों तक हलचल मच गई। यूके में कई लोग मैगी के समर्थन में उतर आए हैं, वहीं भारत में भी इस पर बहस शुरू हो गई है।

वहीं, तेलंगाना के वरिष्ठ नेता के. टी. रामाराव (K.T. Rama Rao) ने इस प्रकरण की कड़ी निंदा की है और आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत में आए किसी भी अंतरराष्ट्रीय मेहमान के साथ गलत व्यवहार नहीं होना चाहिए और अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच जरूरी है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News