LA में लगी भीषण आग के बीच पीड़ितों के लिए Beyonce ने दान किए 21 करोड़, ईवा लोंगोरिया ने दी 43 लाख की मदद

Tuesday, Jan 14, 2025-01:22 PM (IST)

लंदन. 7 जनवरी को अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगल में भीषण आग लग गई, जो लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। लॉस एंजिल्स के इतिहास में ऐसी आग कभी नहीं लगी, जिसमें कई आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज के घर जलकर राख हो गए हैं। इसी बीच भीषण आग के कारण बेघर हुए लोगों की मदद के लिए कई सेलिब्रेटीज आगे आए हैं। एक्ट्रेस ईवा लोंगोरिया से लेकर बियोंसे ने पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।  

  

View this post on Instagram

A post shared by Beyoncé (@beyonce)

बियोंसे (Beyonce) की चैरिटी फाउंडेशन टीम ने 21 करोड़ रुपए दान देने की बात कही है। उनकी फाउंडेशन टीम ने बताया कि यह फंड जंगल की आग से प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जा रहा है। यह धनराशि खासतौर पर पासाडेना और अल्टाडेना क्षेत्रों को बचाने में इस्तेमाल की जाएगी।


View this post on Instagram

A post shared by Eva Longoria Baston (@evalongoria)

ईवा लोंगोरिया ने पीड़ितों को 50,000 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 43 लाख रुपए दान किए हैं। इसके साथ उन्होंने एक भावुक वीडियो भी साझा किया और कैप्शन में लिखा, “लॉस एंजिल्स शहर और वहां लगी विनाशकारी आग को लेकर मेरा दिल दुखी है। इस आग ने कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। मैं व्यक्तिगत रूप से ‘दिस इज अबाउट ह्यूमैनिटी’ (संगठन) के प्रयासों में 50 हजार डॉलर का योगदान दे रही हूं, ताकि फ्रंटलाइन कर्मचारियों, खेत मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों और इन जंगल की आग से प्रभावित परिवारों का समर्थन किया जा सके।”
एक्ट्रेस ने दूसरों को भी मदद करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम इस घड़ी में एक साथ आ सकते हैं और समाज में इनका समर्थन कर सकते हैं। यदि आप कर सकते हैं तो शेयर करें, रीपोस्ट करें या दान करें।”
वीडियो में लोंगोरिया ने कहा कि वह आग से प्रभावित फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और परिवारों की सहायता के लिए संगठन को 50,000 डॉलर दान कर रही हैं। यह अजीब सप्ताह रहा, बहुत से लोगों के लिए विनाशकारी साबित हुआ। बहुत से दोस्तों ने अपना बहुत कुछ खो दिया है। उन्होंने उन यादों या चीजों को भी खो दिया, जिसके लिए उन्होंने जिंदगी में कड़ी मेहनत की थी।”
 
बता दें सरकार लगातार वहां के हालातों पर काबू पाने के प्रयास कर रही है और मौके को संभालने के लिए वहां स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है और राहत कार्यों के लिए संसाधनों को तैनात किया है। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News