भाग्यश्री ने इस्कॉन मंदिर में परिवार के साथ मनाई रामनवमी, तस्वीरों में भगवान राम की पूजा-अर्चना में लीन दिखीं एक्ट्रेस

Tuesday, Apr 08, 2025-04:32 PM (IST)

मुंबई. भाग्यश्री बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने परिवार के साथ इस्कॉन मंदिर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस खुशी के मौके की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं, जिन्हें फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और उनकी श्रद्धा भावना की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

Preview

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में देखाा जा सकता है कि भाग्यश्री  अपने परिवार के साथ भगवान राम की पूजा-अर्चना करती हुई नजर आ रही हैं और भगवान की भक्ति में लीन दिख रही हैं।

Preview

वह मंदिर के पुजारियों संग भगनाव श्री राम और मां सीता का अभिषेक कर रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी और नूर देखने को मिल रहा है।

Preview

लुक की बात करें तो इस दौरान भाग्यश्री लैमन और पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

फैंस भाग्यश्री की इन तस्वीरों को जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Preview
काम की बात करें तो भाग्यश्री ने साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोजिट सलमान खान लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि, साल 1990 में उन्होंने शादी कर फिल्मों से दूरी बना ली। अपनी पर्सनल लाइफ के चलते एक्ट्रेस ने कई सारी फिल्मों को ठुकरा दिया। हालांकि, बीते सालों में भाग्यश्री कुछ एक फिल्मों में नजर भी आई। साल 2014 में उन्होंने टीवी पर वापसी कर ली।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News