3 महीने के बेटे संग मां वैष्णो देवी के दराबर पहुंचे सचेत परंपरा, नवरात्रि में भक्ति में लीन दिखा कपल
Thursday, Apr 03, 2025-02:30 PM (IST)

मुंबई: माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। हाल ही में बॉलीवड की मशहूर जोड़ी कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर नवरात्रि में माता रानी के दर्शन करने वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे।
खास बात ये है कि इस दौरान वह अपने 3 महीने के बेटे Krith Tandon (कृत टंडन) के साथ पहुंते थे। इस दौरान की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सामने आई तस्वीरों में परंपरा लाल सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने सिर पर जय माता दी वाला कपड़ा बांध रखा है। वहीं सचेत कुर्ता पजामामें हैंडसम दिखे।
एक वीडियो में परंपरा को बेटे कृत को गोद में लिए सीढ़ियों से उतरता देखा जा सकता है।
बता दें कि 12 दिसंबर को सचेत टंडन और परंपरा ने प्यारे से बेटे कृत टंडन का जीवन में स्वागत किया।