उत्तराखंड के प्रसिद्ध गोलू देवता मंदिर में नतमस्तक हुईं आशा पारेख, चेहरे पर मुस्कान लिए घंटी बजाती दिखीं दिग्गज एक्ट्रेस

Tuesday, Apr 15, 2025-03:35 PM (IST)

मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख ने हाल ही में उत्तराखंड के प्रसिद्ध गोलू देवता मंदिर का दर्शन किया। आशा पारेख की इस आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख मुस्कुराते हुए मंदिर में घंटी बजा रही हैं। लुक की बात करें तो उन्होंने सूट पहना है। एक्ट्रेस ने चश्मा और स्कार्फ से लुक को पूरा किया। वह पूरी तरह से शांत, गरिमामय और आत्मिक अनुभव में डूबी हुई नजर आईं।

PunjabKesari

बता दें कि उत्तराखंड की सुंदर पहाड़ियों में स्थित गोलू देवता मंदिर न केवल एक पूजास्थल है बल्कि अपनी अनोखी परंपरा के लिए भी प्रसिद्ध है। भक्तों का मानना है कि यदि वे यहां आकर मनोकामना करते हैं और एक घंटी बांधते हैं तो भगवान गोलू देवता उनकी इच्छा अवश्य पूरी करते हैं। इस मंदिर की हर दीवार, हर कोना हजारों घंटियों से भरा हुआ है जिन्हें देशभर से आए लोग आस्था और उम्मीद के साथ यहां बांधते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पद्मश्री से सम्मानित आशा पारेख ने करियर की शुरुात बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मां (1952) से की। फिर बतौर लीड वह 'दिल देके देखो' (1959) से फिल्मों में आईं।60-70 के दशक में आशा पारेख ने खूब काम कियाउनकी सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो उन्होंने जब प्यार किसी से होता है, भरोसा, जिद्दी, मेरे सनम, तीसरी मंजिल, लव इन टोक्यो, दो बदन, कन्यादान, शिखर, चिराग, कटी पतंग, आन मिलो सजना, मेरे गांव मेरा देश से लेकर मैं तुलसी तेरे आंगन की है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News