लबूबू डॉल के घर आते ही भारती सिंह का बेटा हुआ शैतान, तंग आई कॉमेडियन ने जलाकर खाक की गुड़िया
Sunday, Aug 03, 2025-05:47 PM (IST)

मुंबई. इन दिनों लबूबू डॉल खूब चर्चा में हैं। जहां यह गुड़िया अब दुनियाभर के सेलिब्रिटीज की पसंद बन चुकी है, वहीं कई लोग इसे शैतानी डॉल भी बता रहे हैं, जिसको घर लाने के बाद उनके साथ अनहोनी घटनाएं हो रही हैं। इसी बीच कॉमेडियन भारती सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों बड़े शौक से लबूबू डॉल खरीदी थी, लेकिन अब उन्होंने इस गुड़िया को जला दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे जलाने की वह भी बताई है। तो आइए जानते हैं।
बेटे गोला में आया बदलाव
दरअसल, भारती सिंह ने हाल ही में एक लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया, जिसमें वह अपने बेटे की फेवरेट लबूबू डॉल जलाती नजर आ रही हैं। भारती सिंह का कहना है कि जब से उनके घर में ये डॉल आई है, उनके बेटे के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। वह कहती हैं कि उनका बेटा शैतानी हरकतें करने लगा है। इसके बाद वह लबूबू डॉल को जला देती हैं और इसमें उनके बेटे गोला की नैनी भी उनका साथ देती हैं। लेकिन, इस दौरान भारती और गोला की नैनी दोनों काफी डरी हुई लग रही हैं, दूसरी तरफ भारती के पति हर्ष लिंबाचिया उनके ऐसा करने को लेकर हैरान नजर आते हैं।
वीडियो में भारती बताती हैं कि जब से उन्होंने अपने बेटे को लबूबू डॉल दिलाई है, वह बहुत ही शरारती हो गया है, जिसके चलते वह ये डॉल जला रही हैं। भारती का मानना है कि ये लबूबू डॉल ही है, जो उनके बेटे के दिमाग में शरारतें डालती है। इसी के साथ उनका ये भी कहना है कि लबूबू डॉल शैतानी है और इसे जलाने के बाद उनके बेटे की शरारतें खत्म हो जाएंगी।
भारती सिंह ने कहा कि उनके दोस्तों का कहना है कि वह अंधविश्वासी हो चुकी हैं। जैस्मिन, मेरी बहन, सभी लोग ये बात बोल रहे हैं कि ये गुड़िया शैतान का रूप है। देखो ये जल भी नहीं रही है, तेरी वजह से जला रही हूं गोला, ये बहुत शरारती हो गया है।'
जब लबूबू डॉल जल जाती है, तब जाकर भारती राहत मिलती है और वह कहती हैं- 'शैतान मर चुका है, शैतान की हार हुई और भगवान की हमेशा जीत। बुराई की हार और सच्चाई की जीत हुई।'
अर्चना गौतम ने भी डॉल को लेकर बताया था डरावना अनुभव
बीते दिनों अर्चना ने लबूबू डॉल को लेकर कहा था कि मेरी एक रिश्तेदार की दोस्त ने यह डॉल खरीदी थी। खरीदते ही उसके घर में अजीबो-गरीब चीजें होने लगी थीं। मेरी रिश्तेदार की दोस्त की शादी टूट गई, कुछ दिन पहले ही उसकी शादी तय हुई थी। लाबूबू डॉल के आने के अगले ही दिन उसके पापा का देहांत हो गया। बाद में उस लड़की ने लबूबू डॉल अर्चना की रिश्तेदार को देनी चाहिए मगर उन्होंने लेने से इंकार कर दिया।'
अर्चना आगे खुलासा किया था कि उस लड़की ने कहा कि यह डॉल बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। यह सब कुछ बिगाड़ देती है। जिंदगी बर्बाद हो जाती है।
'कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया गया है कि यह एक राक्षस पजुजु का वर्जन है। मगर इस बात को इस डॉल को बनाने वाले मेकर्स ने बिल्कुल नकारा दिया है।