पहले जलाया अब दफनाएंगे...भारती सिंह का शैतानी गुड़िया लबूबू से फिर हुआ सामना,डरी काॅमेडियन बोलीं-''मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रही''

Wednesday, Aug 13, 2025-02:02 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब और डरावनी दिखने वाली गुड़िया काफी वायरल हो रही है। इसका नाम है 'लाबुबू'।बड़ी‑बड़ी आंखें, शैतान की तरह नुकीले दांत और शैतानी मुस्कान वाली इस डॉल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लाबुबू डॉल इतने ट्रेंड में है कि इसकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंच चुकी है। जहां कुछ लोग इस गुड़िया को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ का इस गुड़िया को खरीदने के बाद हाल बेहाल है। ऐसा ही कुछ काॅमेडियन भारती सिंह का भी मनाना है।

PunjabKesari

 

अभी एक हफ्ते पहले भारती सिंह ने अपने बेटे गोला की लबूबू डॉल को जलाने के बारे में एक व्लॉग बनाया था। उन्होंने बताया था कि इस डाॅल के आने के बाद से ही उनका बेटा गोला काफी शरारती हो गया है। वहीं अब भारती ने एक और व्लाॅग शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक और लबूबू मिल गया है और इस बार उन्होंने घोषणा की है कि वह उसे सैकड़ों किलोमीटर दूर लोनावला में दफना देंगी।

PunjabKesari

भारती ने पॉडकास्ट के कुछ बिहाइंड द सीन शेयर किए, जहां वह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया, राज कुंद्रा और कई मेहमानों के साथ बातें कर रहे थे। पॉडकास्ट के सेट पर राज ने भारती सिंह को एक लबूबू डॉल तोहफे में दी जिस पर भारती ने कहा- 'यह चीज मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रही है।' भारती ने अपनी बात कहते हुए तुरंत कहा-'यह बहुत महंगा है और यह एक अनोखी गुड़िया है।' भारती ने लबूबू मिलने पर अपनी निराशा जताते हुए राज से कहा- 'आपने मुझे यह देकर सही नहीं किया।' फिर उन्होंने कैमरे के सामने कहा- 'यह राज की मेहनत की कमाई है मैं इसे जला भी नहीं सकती। मैं इसे अभी कहीं दूर, लोनावला में कहीं दफना दूंगी।'

भारती बोलीं- 'ये लबूबू हर जगह मेरा पीछा कर रहे हैं।' उन्होंने बताया कि अपने बेटे की गुड़िया जलाने के बाद, उन्हें कई जगहों पर लबूबू मिले हैं। उन्होंने बताया- 'लबूबू जलाने के बाद मैं एक बर्थडे पार्टी में गई थी और यही थीम थी और आज राज ने मुझे यह गिफ्ट में दिया है।' घर पहुंचने के बाद भारती ने अपने बेटे को लबूबू दिखाया और वह खुशी से बोला- 'चलो इसे अभी जला देते हैं लेकिन भारती ने तुरंत कहा- 'मुझे अब इससे डर लग रहा है।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News