भारती सिंह ने महाकुम्भ में न जाने का बताया कारण, बोलीं- बेहोश हो कर मरने से अच्छा है...

Saturday, Feb 08, 2025-01:14 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कुछ दिन पहले, कई मशहूर हस्तियां जैसे ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, मिलिंद सोमन, क्रिस मार्टिन और सोनू सूद, प्रयागराज में चल रहे महा कुम्भ मेला में शामिल हुईं। लेकिन, कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी यात्रा की योजना रद्द कर दी। उन्होंने बताया कि उन्हें कुम्भ मेला में जाने से डर लग रहा है क्योंकि हाल ही में वहां एक भगदड़ हुई थी। भारती ने कहा कि उनका बच्चा अभी छोटा है और उसे वहां ले जाना खतरनाक हो सकता है।

जब भारती से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही महा कुम्भ जाएंगी, तो उन्होंने कहा, 'बेहोश हो कर मरने, या बिछड़ने?' उन्होंने आगे कहा, 'मेरा इतना ज्यादा मन था न मैं जाऊं, लेकिन दिन-प्रतिदिन ऐसी दुखद खबरें आती जा रही हैं, गोलू को लेकर जाना तो रहने दो भाई।' उनका कहना था कि वह कुम्भ मेला में जाने का बहुत सोच रही थीं, लेकिन अब वह अपने बेटे के साथ वहां जाने का जोखिम नहीं लेना चाहतीं।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

भारती के इस बयान पर इंटरनेट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक व्यक्ति ने लिखा, 'वह सही कह रही हैं। यह बहुत भीड़भाड़ वाला है और बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है।' दूसरे व्यक्ति ने कहा, 'सही बोला भारती जी ने।' वहीं, एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, 'अगर आपके पास सही जानकारी नहीं है, तो गलत जानकारी ना दें, मीडिया पर अपनी सोच को थोपना सही नहीं है।' एक और ने कहा, 'क्या जो लोग कुम्भ गए थे, वे सब बेहोश हो गए और मर गए? सब कुछ मजाक नहीं होता।'

इसी बीच, मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता भी प्रयागराज में महा कुम्भ मेला में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची थी। उन्होंने गंगा के किनारे जाकर इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनने को एक 'अद्भुत अनुभव' बताया और कहा कि यह अनुभव सालों से उनकी इच्छा सूची में था। नीना ने दूसरों को भी महा कुम्भ के दर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा। लोग यहां बहुत श्रद्धा से आए हैं, और यह अनुभव अनोखा है।'

महा कुम्भ मेला भारत का एक बहुत बड़ा धार्मिक मेला है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा में पवित्र स्नान करते हैं, जिससे उन्हें अपने पापों से मुक्ति मिलने का विश्वास होता है। यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ था और 26 फरवरी तक चलेगा।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News