बड़ी फिल्म से बाहर होने पर लगा था धक्का, एक्टिंग से दूरी बनाने का किया फैसला, रोहमन शॉल बोले-''मॉडल अच्छे एक्टर नहीं बन सकते..
Thursday, Feb 06, 2025-03:12 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और मॉडल रोहमन शॉल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। हालांकि, जब उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा, तो कुछ समय बाद उन्होंने इस फील्ड से ब्रेक लेने का फैसला किया। लेकिन अब वह साई पल्लवी की फिल्म 'अमरान' से एक बार फिर वापसी कर चुके हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहमन ने अपने करियर से जुड़े कुछ अहम पहलुओं पर खुलासा किया और बताया कि क्यों उन्होंने एक्टिंग से कुछ समय के लिए दूरी बनाई थी।
बड़ी फिल्म से बाहर होने का खुलासा
रोहमन शॉल ने अपने करियर में आए उस कठिन मोड़ के बारे में बताया जब उन्हें 2017 में एक बड़ी फिल्म के लिए कास्ट किया गया था। उन्होंने कहा, "2017 में मुझे एक बड़ी फिल्म के लिए चुना गया था। ऑडिशन के बाद सिलेक्शन हो गया और फिर एक महीने बाद मुझे डायरेक्टर से मिलने को कहा गया। मैं पूरी तरह से तैयार हो गया था, लेकिन एक दिन कास्टिंग डायरेक्टर का फोन आया और उन्होंने कहा कि कुछ बदलाव हुए हैं, बाद में कॉल करेंगे।"
रोहमन ने बताया कि यह कॉल कभी नहीं आई। इस बात ने उन्हें काफी प्रभावित किया और वह अपने करियर को लेकर गहरे विचार में डूब गए। उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगा था कि अब मेरा समय आ गया है, लेकिन अचानक सब कुछ खत्म हो गया।" इस घटना ने रोहमान को यह सोचने पर मजबूर किया कि शायद वह इस इंडस्ट्री के लिए नहीं बने हैं।
रोहमन ने बताया कि इस घटना से उन्हें गहरा धक्का लगा, क्योंकि उनके मन में पहले से ही यह धारणा बनी हुई थी कि मॉडल अच्छे एक्टर नहीं हो सकते। यह सोच उनके लिए एक बड़ा मानसिक अवरोध बन गई और इस कारण उन्होंने एक्टिंग से दूर रहने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि मैं हमेशा सुनता था कि मॉडल अच्छे एक्टर नहीं बन सकते। इस धारणा ने मुझे गहरे तक प्रभावित किया और मैंने एक्टिंग से एक तरह से दूरी बना ली।"
रोहमन ने आगे कहा, "मेरे पसंदीदा मॉडल-से-एक्टर जैसे मुझामिल इब्राहिम, जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल और मिलिंद सोमन को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा था। यह धारणा हमेशा बनी रहती थी कि खूबसूरत दिखने वाले लोग अच्छे अभिनेता नहीं हो सकते।"
मॉडलिंग पर फोकस करने का फैसला
इस घटना के बाद, रोहमन ने अपने करियर पर फिर विचार किया और पूरी तरह से मॉडलिंग पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया। वह मानते थे कि अगर लोग उन्हें अभिनेता के रूप में स्वीकार नहीं कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि वह अपनी मॉडलिंग की ओर पूरी तरह से ध्यान दें। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी सफलता हासिल की और अपनी पहचान बनाई।
हालांकि, वह एक लंबे समय बाद फिर से एक्टिंग की ओर लौटे और फिल्म 'अमरान' से अपना एक नया चैप्टर शुरू किया। इस दौरान उन्होंने यह भी महसूस किया कि अब चीजें बदल चुकी हैं और वह उस तरह की धारणा से परे निकल आए हैं।