Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ''टप्पू'' की चमकी किस्मत, इस फिल्म में नजर आएंगे भव्य गांधी
Monday, May 22, 2023-03:03 PM (IST)

मुंबई। टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ‘टप्पू’ इन दिनो लाइमलाइट में बने हुए हैं। मंबे समय तक टीवी में काम करने के बाद अब भव्य गांधी के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। एक ओर जहां 'तारक मेहता...' शो विवादों से घिरा हुआ है, दूसरी ओर इसी शो से फेमस हुए टप्पू उर्फ भव्य गांधी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं।
भव्य गांधी ने करीब 9 साल तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में ‘टप्पू’ बनकर लोगों का मनोरंजन किया। 2017 में उन्होंने शो को अलविदा कहा। सिल्वर स्क्रीन पर उन्होंने बहुत ज्यादा काम नहीं किया, लेकिन जितना भी किया, उनकी परफॉर्मेंस को उसमें सराहा गया। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म की इन्फॉर्मेंशन शेयर की है।
भव्य गांधी ने लंदन से अपनी 'न्यू बिगनिंग्स' की झलक फैंस के साथ शेयर की है। इस अनटाइटल्ड फिल्म के सेट से उन्होंने कास्ट और क्रू मेंबर्स के साथ कई फोटोज शेयर कीं, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। बता दें कि भव्य गांधी की फिल्म में हार्दिक संगानी, हेमंग देव, टीकू तलसानिया, नवीन बावा और व्रिती वघानी भी नजर आएंगे।