एक तरफ फिल्म तो दूसरी तरफ एग्जाम का प्रेशर...डबल मेहनत कर रहे हर्षवर्धन राणे, शूटिंग के बीच पढ़ाई करते आए नजर
Friday, May 09, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई. 'सनम तेरी कसम', 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों बेहद हार्ड वर्क कर रहे हैं। एक्टर अपने काम पर फोक्स करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। 41 की उम्र में हर्ष साइकोलॉजी ऑनर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, जिसके जल्द ही एग्जाम होने वाले हैं। ऐसे में एक्टर के दिमाग पर डबल प्रेशर है और इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
दरअसल, हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दीवानियत’ (अस्थाई टाइटल) की शूटिंग में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ जून में उनके पेपर भी होने वाले हैं।
हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'फिल्म की शूटिंग चल रही है, जून में दूसरे साल की परीक्षाएं हैं। दिमाग में एक ही ट्यून चल रहा है - मैं अच्छा करना चाहता हूं।'
इसके अलावा हर्ष ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह स्टडी टेबल पर बैठे नोट्स बना रहे हैं।
काम की बात करें तो हर्षवर्धन राणे अपनी अपकमिंग रोमांटिक मूवी ‘दीवानियत’ (अस्थाई) की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक अपडेट शेयर कर एक्टर ने बताया कि अपकमिंग फिल्म उनकी अब तक की सबसे मजबूत स्क्रिप्ट में से एक है। हालांकि, अभी तक उनकी फिल्म को टाइटल नहीं मिला है।