एक हीरो की इतनी ही औकात है..मनोज तिवारी पर भड़कीं रानी चटर्जी, बोलीं- ''मुझे फिल्मों से निकलवाया''

Thursday, Oct 10, 2024-02:25 PM (IST)

मुंबई: रानी चटर्जी और मनोज तिवारी ने साल 2004 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ में साथ काम किया। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इसी के साथ मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की जोड़ी भी हिट हो गई थी लेकिन अब रानी चटर्जी ने अब मनोज तिवारी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और उन पर कई आरोप भी लगाए हैं।

PunjabKesari

 

 हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने मनोज तिवारी पर फिल्मों से निकलवाने के आरोप लगाए। रानी ने कहा-'मुझे शुरू में लगता था कि मनोज तिवारी मेरे लिए काफी सपोर्टिव हैं लेकिन ऐसी कई फिल्में हुई जिसमें मीटिंग की फाइनल हो गया, बजट फाइनल हो गया और डेट्स फाइनल हो गई लेकिन फिर मुझे फिल्म से हटा दिया गया। मुझे कई लोगों ने बोला कि मनोज तिवारी की वजह से ऐसा हुआ है लेकिन मैं सोचती कि नहीं यार ऐसा कैसे हो सकता है। वो इतने प्यार से मुझसे मिलते हैं। वह कभी बाॅम्बे आते हैं तो घर पर भी आते हैं।'

PunjabKesari

इसके बाद रानी ने बताया-'एक बार एक फिल्म बन रही थी 'विधाता', इसमें मैं, मनोज तिवारी, रवि किशन, नगमा और दिनेश लाल निहरुआ अहम रोल में थे। हम सभी फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड थे।सारी चीजें हुईं और अचानक मुझे पता चला कि मुझे फिल्म से हटाने की बात चल रही है तो मेरे लिए घबराहट उस समय ये हो रही थी कि इतनी बड़ी फिल्म से मुहूर्त में जाने के बाद मुझे हटा दिया जाएगा तो कितना इम्पैक्ट पड़ेगा मेरे ऊपर।बहुत प्रे किया मैंने कि ऐसा ना हो लेकिन फाइनली हटा दिया गया।'

 

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए रानी ने कहा-'फिर मैंने मनोज जी को पहली बार कॉल किया और पूछा कि मनोज जी आपको मुझसे क्या प्रॉब्लम है।उन्होंने कहा कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैंने कहा कि मुझे पता चला है कि आप विधाता से मुझे हटवाना चाहते हैं।' 

इस पर मनोज ने कहा- 'रानी ये तो प्रोड्यूसर का फैसला होता है। मैं क्या कर सकता हूं। ऐसे क्यों बोल रही हो। तुम ऐसे कैसे बोल सकती हो।' इस पर मैंने कहा- 'सुनिए मैं ये बहस करने के लिए फोन नहीं किया है कि आप मुझे उस फिल्म में रखिए। मुझे बस इतना कहना था कि यहां पर इंडस्ट्री में एक हीरो की इतनी ही औकात है कि वो मुझे सिर्फ एक फिल्म से हटवा सकता है और वो मेरे साथ कुछ नहीं कर सकता है.इससे ज्यादा कुछ नहीं।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News