'धिक्कार है इन कमीनों पर..बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या पर भड़का देवोलीना का गुस्सा, मुनव्वर बोले- ये लोग राक्षस हैं
Monday, Dec 22, 2025-01:19 PM (IST)
मुंबई. बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में हाल ही में 27 साल के हिंदू युवक दीपू चंद्र दास पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर भीड़ ने हमला कर दिया। युवक की पहले पीट-पीट कर हत्या की गई, फिर उसके शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी। इस अमानवीय घटना से देश के लोगों में आक्रोश फैल गया है। हर कोई इस घटना की कड़ी निंदा करता नजर आ रहा है। वहीं, हाल ही में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का गुस्सा फूटा है।

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने एक्स हैंडल पर इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- 'अगर यह घटना असम और भारत में हर बांग्लादेशी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए काफी नहीं है तो... आप बर्बाद हो चुके हैं। धिक्कार है इन कमीनों पर...'

इसके साथ ही उन्होंने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को टैग करते हुए कहा- 'असम को इन गंदगी और दीमकों से मुक्त करें।'

वहीं, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने दोषियों के लिए 'फांसी' की मांग करते हुए लिखा, 'बांग्लादेश से आ रहे भयानक फुटेज और लिंचिंग के वीडियो देखकर मेरा मन दुखी हो जाता है और मैं इंसानियत पर सवाल उठाने लगता हूं। धर्म की रक्षा?' 'ये लोग अमानवीय राक्षस हैं और दुनिया चुपचाप देख रही है। बोलो और दोषियों को फांसी दिलवाओ।' पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अमानवीय. यह पैगंबर मुहम्मद की शिक्षा नहीं है। धर्म के नाम पर हत्या करना बंद करो।'
