मोनालिसा के सिर से उठा पिता का साया, पापा संग प्यारी सी तस्वीरें शेयर कर लिखा भावुक नोट
Friday, Sep 05, 2025-08:26 AM (IST)

मुंबई: भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा पर दुखों का पहाड़ टूटा है। एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया उठ गया है। उन्होंने अपने पिता के निधन की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। एक्ट्रेस ने पिता की कई सारी तस्वीरें शेयर कर एक भावुक नोट भी लिखा जिसे पढ़कर एक्ट्रेस के फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।
शेयर की इन तस्वीरों में से कुछ में एक्ट्रेस अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरे प्यारे बाबा, आप सबसे मजबूत और खुशमिजाज थे।कल आप हमें छोड़कर स्वर्ग चले गए। आपकी आंखों में आखिरी पल तक भी जिंदगी थी। मैं केवल हमारी खुशी की यादें संजोना चाहती हूं क्योंकि आप हमेशा मस्ती, नाच, खाना और पार्टी करना पसंद करते थे।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा-'अब मुझे आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं, किराने का सामान, खाने का ऑर्डर या मोबाइल रिचार्ज नहीं मिलेगा. ये कमी हमेशा खलेगी। मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी.. मुझे पता है कि आप मुझे रोते हुए नहीं देखना चाहेंगे। शांति से आराम करें बाबा। आपकी मुन्नी..' एक्ट्रेस की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें कि मोनालिसा ने अपने एक्टिंग करियर का सफर भोजपुरी सिनेमा से शुरू किया था। मोनालिसा ने 'बिग बॉस 10' से घर-घर में पहचान बना ली थी। एक्ट्रेस 'नजर' और 'नमक इश्क का' जैसे हिट टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा हाल ही में वो वेब सीरीज 'जुड़वा जाल' में भी दिखाई दी थीं।