भोपा स्वामी का खुलासा, बताया पम्मी के साथ कैसे शूट किए इंटीमेट सीन
Tuesday, Mar 11, 2025-06:23 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : MX Player और Amazon Prime पर स्ट्रीम हो रही सीरीज आश्रम 3 पार्ट 2 इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीरीज में बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल और अदिति पोहनकर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। खासकर अदिति के किरदार को लेकर दर्शक काफी सराहना कर रहे हैं। अदिति ने सीरीज में कई इंटीमेट सीन दिए हैं, जिनमें से कुछ सीन चंदन रॉय सान्याल के साथ थे। अब चंदन ने इन सीन को लेकर खुलकर बातचीत की है और शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव साझा किए हैं।
इंटीमेट सीन की शूटिंग का अनुभव
एक इंटरव्यू में, चंदन रॉय सान्याल ने बताया कि इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर कोई ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। केवल वे, DOP (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) और प्रकाश जी के अलावा कुछ और महिलाएं थीं। उन्होंने कहा, 'अदिति बहुत प्रोफेशनल एक्टर हैं। सीन करने से पहले मैंने उनसे काफी बातचीत की थी। मैंने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की, क्योंकि यह बेहद जरूरी होता है। यह दुनिया महिलाओं के लिए मुश्किल है, इसे हमें मानना पड़ेगा। सबसे पहले, किसी भी सीन को शूट करने से पहले विश्वास, प्यार और देखभाल की जरुरत होती है।' चंदन ने कहा कि इस तरह के सीन को प्रोफेशनल तरीके से शूट करना दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।
आश्रम सीरीज में बॉबी देओल का किरदार
इस सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला का किरदार निभाया है, जो इस कहानी का मुख्य पात्र है। उनका किरदार सीरीज में रहस्यमय और शक्तिशाली दिखाया गया है। अदिति पोहनकर ने पम्मी और चंदन रॉय सान्याल ने भोपा स्वामी का किरदार निभाया है। इस सीरीज की कहानी बाबा निराला के इर्द-गिर्द घूमती है।
आश्रम 3 पार्ट 2 की सक्सेस
आश्रम 3 के इस दूसरे पार्ट को दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह सीरीज रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर काफी चर्चा में आ गई है। दर्शक इसकी कहानी और अभिनय को काफी पसंद कर रहे हैं। खासतौर पर बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल और अदिति पोहनकर के शानदार अभिनय की तारीफ हो रही है।
यदि आप इस सीरीज का आनंद लेना चाहते हैं, तो आप इसे MX Player और Amazon Prime पर देख सकते हैं।