बिग बॉस 14: घर में एंट्री लेते ही जैस्मिन भसीन का हुआ बुरा हाल, सिद्धार्थ ने सिर पर फोड़ी बॉटल तो हिना ने काटे बाल
Sunday, Oct 04, 2020-09:24 AM (IST)

मुंबई: सलमान खान के विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 14' का आगाज हो गया है। इस शो में टीवी एक्ट्रेस और सिद्धार्थ शुक्ला की खास दोस्त जैस्मिन भसीन एंट्री हो चुकी है। इस दौरान स्टेज पर जैस्मिन भसीन ने सलमान खान से कह दिया था कि वो सिद्धार्थ की तरह गुस्सा कम ही करेंगी। लेकिन घर के अंदर आते ही सीनियर मेंबर्स ने उनका टेस्ट लिया। शो में एंट्री लेने से पहले ही जैस्मिन का भसीन बुरा हाल हो गया।
सीनियर मेंबर्स यानि सिद्धार्थ शुक्ला ने उनके सिर पर बॉटल ही फोड़ दी। वहीं हिना खान ने उनके बाल भी काटने की कोशिश की। दरअसल, जैस्मिन भसीन के अंदर के डर को निकालने के लिए ही हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने ऐसा करने की कोशिश की थी।
जैस्मिन किसी भी चीज से ना चौंकी और ना ही डरी। इस तरह से जैस्मिन भसीन ने सीनियर मेंबर्स के टेस्ट को पास कर लिया। इसके अलावा घर के अंदर पहले दिन ही जैस्मिन और निक्की तम्बोली के बीच भंयकर लड़ाई भी होगी।
बता दें कि जैस्मिन सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कलर्स चैनल के सीरियल 'दिल से दिल तक' में काम कर चुकी हैं। इस सीरियल की टीआरपी ने आसमान छुआ था। इसके अलावा जैस्मिन भसीन को आखिरी दफा सीरियल 'नागिन 4' में देखा गया था।