फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर लगी भीषण आग, बाल-बाल एक्टर धनुष
Sunday, Apr 20, 2025-03:01 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें धनुष न सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि फिल्म का निर्देशन भी खुद कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है।
सेट पर अचानक लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ की शूटिंग के लिए थेनी जिले के अंडीपट्टी इलाके में एक विशाल सेट तैयार किया गया था। बताया गया कि तेज हवाओं के चलते सेट पर अचानक आग लग गई, जो लगभग एक घंटे तक सुलगती रही।दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और आग लगने के समय सेट पर कोई मौजूद नहीं था।
20 दिनों से चल रही थी शूटिंग
इस खास सेट पर फिल्म की शूटिंग 20 दिनों से भी ज्यादा समय से चल रही थी। फिल्म के लिए यह लोकेशन बेहद अहम मानी जा रही थी। सेट के जलने से फिल्म की शूटिंग में थोड़ी देरी हो सकती है, हालांकि इस बारे में अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
'इडली कढ़ाई' में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे धनुष
इस एक्शन-एंटरटेनर फिल्म में धनुष दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही, वे इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। फिल्म का निर्माण डॉन पिक्चर्स और वंडरबार फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। धनुष के साथ नित्या मेनन फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी, जबकि अरुण विजय फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में धनुष और अरुण विजय के अलावा कई बड़े नाम भी नजर आएंगे, जैसे- सत्यराज, पार्थिबन, शलिनी पांडे, प्रकाश राज,
समुथिरकानी, राजकिरण। फिल्म का संगीत दिया है जी.वी. प्रकाश कुमार ने।
1 अक्टूबर को होगी 'इडली कढ़ाई' की रिलीज
फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ को पहले 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में इसकी तारीख बदल दी गई। अब यह फिल्म 1 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ! 1 अक्टूबर से बड़े पर्दे पर आ रही है 'इडली कढ़ाई'।'