BB 17 Promo: घर में घुसते ही भिड़े ईशा-अभिषेक,पहले ही दिन अंकिता के पति को पड़ी डांट

Monday, Oct 16, 2023-12:21 PM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' का धमाकेदार आगाज हो चुका है।नए सीजन और नए सदस्यों के साथ एक बार फिर बिग बॉस का घर खुल चुका है। इस बार अंकिता लोखंडे- विक्की जैन,नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग धोबल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, सना रईस खान और सोनिया बंसल जैसे दमदार लोग बिग बाॅस के घर में कैद हुए हैं।

PunjabKesari

 

घर में घुसते ही  घरवालों ने घमासान मचाना भी शुरू कर दिया है।  ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की लड़ाई सेट के बाद घरवालों के सामने भी हुई। उधर, दिमाग लगाने के कारण बिग बॉस ने अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को फटकार लगाई। सिर्फ यही नहीं, मकान नंबर 3 यानी 'दम' के मेंबर यूट्यूबर अरुण श्रीकांत माशेट्टी की अभिषेक से भिड़ंत हो गई बात हाथापाई तक पहुंच गई।

PunjabKesari

हाल ही में पहले एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ। सामने आए प्रोमो में  Isha Malviya और Abhishek Kumar जबरदस्त लड़ते दिख रहे हैं। इसके अलावा टीवी की फेमस एक्ट्रेस रहीं अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन खूब चर्चा में हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि विक्की कंटेस्टेंट्स के साथ माइंड गेम खेल रहे थे।

PunjabKesari

यानी कमरा बदलने को लेकर वो कुछ सदस्यों को समझा रहे थे जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें फटकार लगाई। बिग बॉस ने कहा- 'विक्की, अगर आपको दिमाग चलाने और दिखाने का इतना ही शौक है तो क्यों आप अंकिता के पीछे-पीछे मकान नंबर 1 में गए। जाएं मकान नंबर 2 में। वो है दिमाग का घर।' बिग बॉस की डांट सुनकर विक्की की बोलती बंद हो गई और ऐसा लग रहा है कि अंकिता उनसे खफा हो गई हैं।

PunjabKesari

इन सबके बाद 'दम' वाले भी कहां पीछे हैं। मकान नंबर 3में रहने वाले कंटेस्टेंट अरुण श्रीकांत माशेट्टी यानी 'अचानक भयानक' की अभिषेक कुमार से भिड़ंत हो गई। दोनों हाथापाई पर उतर आए। सिर्फ यही नहीं फिर वो सनी आर्या उर्फ सनी तहलका से भी भिड़ गए।

बता दें कि 'बिग बॉस' ने घर के अंदर तीन मकान बना दिए हैं। मकान नंबर वन 'दिल' है, मकान नंबर 2 'दिमाग' और मकान नंबर 3 'दम' है। 'दिल' वाले मकान में ईशा मालवीय, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट हैं। 'दिमाग' में अरुण श्रीकांत माशेट्टी, जिगना वोरा, सोनिया बंसल, सना रईस खान, नाविद सोले और अनुराग डोभाल: The UK07 Rider हैं। 'दम' में मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, सनी 'तहलका', रिंकू धवन और फिरोजा खान उर्फ खानजादी हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News