आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ दिखा बच्चन परिवार, अभिषेक-ऐश्वर्या की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

Friday, Dec 19, 2025-10:00 AM (IST)

मुंबई. अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन गुरुवार को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में शामिल होने के लिए एक साथ आए, जहां अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या पढ़ती हैं। उनके पहुँचने के कुछ ही देर बाद ही ऐश्वर्या की मां, वृंदा राय भी परिवार के साथ शामिल हो गईं। सभी को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हो गए, खासतौर पर इसलिए क्योंकि बीते कुछ समय से अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।

वायरल वीडियो ने खींचा ध्यान

सोशल मीडिया पर इस इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस छोटे से पल ने लोगों का ध्यान खींच लिया और कपल के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर भी विराम लगाता नजर आया। आराध्या के एनुअल फंक्शन पर पूरा परिवार एक साथ मौजूद था, जो काफी समय बाद देखने को मिला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे बिग बी, अभिषेक और ऐश्वर्या

कार्यक्रम के दौरान अमिताभ बच्चन ब्लैक सूट और ब्लेजर में काफी डैशिंग लगे। वहीं अभिषेक बच्चन ब्लू कलर के कैजुअल आउटफिट में स्टाइलिश नजर आए। जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक आउटफिट के साथ खूबसूरत बनारसी दुपट्टे में हमेशा की तरह बेहद ग्रेसफुल दिखीं।

वेन्यू पर पहुंचने के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या को आपस में बातचीत करते दिखे। ऐसा लग रहा था कि वे परिवार के किसी सदस्य का इंतजार कर रहे हैं। कुछ ही देर बाद ऐश्वर्या की मां वृंदा राय वहां पहुंचीं और फिर पूरा परिवार साथ में इवेंट हॉल की ओर बढ़ा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

तलाक की अफवाहों पर अभिषेक ने रखी थी बात

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या और सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों को लेकर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि आराध्या इन बातों से अनजान है। अभिषेक के मुताबिक, उनकी बेटी काफी समझदार है और उसकी प्राथमिकता ऐसी बातों में नहीं है।

अभिषेक ने बताया था कि आराध्या के पास खुद का फोन नहीं है और यह फैसला उन्होंने काफी पहले लिया था। अगर उसके दोस्त उससे संपर्क करना चाहते हैं, तो वे ऐश्वर्या के फोन के जरिए ही बात करते हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि ऐश्वर्या ने एक मां के तौर पर आराध्या की परवरिश बेहद खूबसूरती से की है।

अभिषेक-ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ पर एक नजर

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात 2000 के दशक की शुरुआत में हुई थी। दोनों ने ‘गुरु’ और ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। फिर अप्रैल 2007 में दोनों ने शादी की ली और साल 2011 में   बेटी आराध्या का स्वागत किया।

पिछले कुछ वर्षों में यह कपल अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी प्राइवेट रहा है। समय-समय पर उठने वाली तलाक की अफवाहों को भी दोनों ने कभी तवज्जो नहीं दी और हमेशा यही संकेत दिया कि वे एक साथ हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News