ऐश्वर्या-अभिषेक के बाद अब सलमान खान ने किया दिल्ली हाईकोर्ट का रुख, पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए लगाई गुहार

Thursday, Dec 11, 2025-11:40 AM (IST)

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कई सेलेब्स अब तक अपने पर्सनैलिटी अधिकारों की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट का रुख अपना चुके हैं। इसी कड़ी में अब सुपरस्टार सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है। सलमान खान ने भी बाकी सेलेब्स की तरह ही अपने पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 11 दिसंबर को कोर्ट में होगी।

 

सलमान खान ने दायर की याचिका
सलमान खान द्वारा कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस बदलते दौर में उनकी इमेज, आवाज, शक्ल, डायलॉग्स और उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे उनकी पर्सनैलिटी पर असर पड़ रहा है। इससे सोशल मीडिया पर उनकी इमेज खराब हो रही है।

बता दें, इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, करण जौहर, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कई सितारे भी मुद्दे को कोर्ट में उठाकर अपने राइट्स की सुरक्षा अपना चुके हैं।


सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
काम की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इससे पहले एक्टर को फिल्म ‘सिकंदर’  में देखा गया था। हालांकि, उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खान कमाल नहीं दिखा पाई थी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News