Bigg Boss 18: करणवीर के विनर बनते ही चौंक गई थी यामिनी मल्होत्रा, बोलीं-मेरी नजर में तो वो रेस का वो घोड़ा था जिसकी..
Wednesday, Feb 05, 2025-09:40 AM (IST)
मुंबई. सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' खत्म हो चुका है। शो के विजेता करणवीर मेहरा रहे। जहां करण की जीत पर उनके कई फैंस को पूरा विश्वास तो कइयों के लिए उनकी ये ट्रॉफी काफी शॉकिंग भी थी। वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा ने बताया कि बिग बॉस 18 के फिनाले में करणवीर को जीतते देखकर उनका क्या रिएक्शन था।
यामिनी मल्होत्रा ने कहा, जैसे ही सलमान खान ने करणवीर मेहरा का नाम लिया तो मैं चौंक गई। मुझे लग रहा था कि विवियन डीसेना या फिर रजत दलाल में से कोई एक विनर बनेगा। अगले दिन मुझे एक इंटरव्यू पर जाना था। इस खबर ने मुझे इतना परेशान कर दिया कि मैं अपने काम पर ही नहीं जा सकीं। 2 दिन तक तो मुझे कुछ समझ ही नहीं आया। ये कुछ ऐसा ही था जैसे खतरों के खिलाड़ी में गश्मीर महाजनी को छोड़कर करणवीर मेहरा को विनर बना दिया था। मेरी नजर में तो करणवीर मेहरा रेस का वो घोड़ा था जिसकी स्पीड बहुत स्लो थी।
यामिनी ने आगे कहा, शुरुआत में तो करणवीर मेहरा को गेम समझने में ही बहुत समय लगा। फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि धीरे धीरे गेम में आगे बढ़ते बढ़ते करणवीर मेहरा ने सबको पीछे छोड़ दिया।
वहीं, यामिली मल्होत्रा की बात करें तो वह बिग बॉस 18 में नजर आने के बाद एक जाना माना नाम बन चुकी हैं। वहीं, हाल ही के इंटरव्यू में यामिनी ने ये भी खुलासा किया है कि वो लाफ्टर शेफ और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में भी काम करना चाहती हैं। इसके अलावा यामिनी मल्होत्रा जल्द ही ओटीटी प्रोजेक्ट्स और साउथ इंडस्ट्री में हाथ आजमाने के बारे में भी सोच रही हैं।