सान्या मल्होत्रा को स्टार बनाने वाली फिल्म दंगल का एक्ट्रेस पर पड़ा नेगेटिव इम्पैक्ट, बोलीं-लाइफ खराब हो गई मेरी

Tuesday, Feb 04, 2025-01:59 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिसेज में को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन में जुटी एक्ट्रेस जगह-जगह इंटरव्यू देकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच हाल ही में सान्या ने अपनी फिल्म दंगल को लेकर बात की और बताया कि इसकी वजह से उन पर क्या निगेटिव इम्पैक्ट पड़ा था।


शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में जब सान्या मल्होत्रा से पूछा गया कि दंगल का निगेटिव इम्पैक्ट क्या रहा तो सान्या ने कहा, 'निगेटिव इम्पैक्ट ये ही था कि बाल नहीं बढ़ रहे थे। मैंने सबकुछ कर लिया था। मैं उल्टी लेट गई, मैंने चंपी की। वो हालत थी इतना लाइफ खराब हो गया मेरा।'

 

PunjabKesari

 

बता दें , फिल्म दंगल से सान्या मल्होत्रा ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसमें वह रेसलर बबीता कुमारी के रोल में थीं। इसी वजह से उन्हें अपने बालों को छोटा रखना पड़ा था। सान्या को इस रोल के लिए बहुत पसंद किया गया था। डेब्यू फिल्म ने ही उन्हें स्टार बना दिया। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म को नितेश तिवारी ने निर्देशित किया था और इसका वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1968.03 करोड़ था। ल्म में नजर आएंगी.


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News