बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 के विनर बने हनुमंत लमानी, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले 50 लाख

Monday, Jan 27, 2025-10:32 AM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के बाद बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 को भी इसका विनर मिल गया है। जहां नेशनल शो बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम की है, वहीं, बिग बॉस कन्नड़ 11 के विजेता हनुमंत लमानी बने हैं। होस्ट सुदीप किच्चा ने हनुमंत को विनर घोषित कर उन्हें ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया है।


बिग बॉस कन्नड़ 11 का ग्रैंड फिनाले बीती रात रविवार को टेलीकास्ट हुआ, जहां हनुमंत लमानी ने शो का खिताब अपने नाम किया। वहीं शो के फर्स्ट रनर-अप त्रिविक्रम बने। उन्हें 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं रजत किशन दूसरे रनर-अप बने। उन्होंने 10 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम की।

 

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनुमंत लमानी को 5.23 करोड़ से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि त्रिविक्रम को 2 करोड़ से ज्यादा वोट मिले थे। बताया जाता है कि सीजन 10 के मुताबिक बिग बॉस कन्नड़ के 11वें सीजन काे दोगुना ज्यादा वोट मिले हैं।


बता दें कि शो में हनुमंत लमानी और राजथ ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी और फिनाले में पहुंचकर उन्होंने इतिहास रच दिया।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News