Bigg Boss 19: ‘वीकएंड पर पूरा खानदान आएगा, याद रखना…कुनिका सदानंद पर फूटा फरहाना भट्ट का गुस्सा
Wednesday, Sep 24, 2025-05:04 PM (IST)

मुंबई. 'बिग बॉस 19' के घर में रोमांच और ड्रामा लगातार बढ़ता जा रहा है। शो को शुरू हुए अब एक महीना पूरा हो चुका है और घर के अंदर प्रतियोगियों के बीच रोज़ाना बहस, कहासुनी और कभी-कभी हाथापाई जैसी घटनाओं देखने को मिलती हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद के बीच तीखी बहस होती है।
प्रोमो की शुरुआत में कुनिका सभी प्रतियोगियों के साथ बैठी दिखाई देती हैं और कहती हैं कि बीते दिन फरहाना के स्वार्थी रवैये को सभी ने देखा।
इसके जवाब में फरहाना गुस्से में कुनिका से कहती हैं,"आप सीधा मुझसे बात करिए।"
कुनिका का पलटवार आता है- "मेरा जो मन करेगा मैं वो करूंगी, मेरी मर्जी।"
फरहाना भी पीछे नहीं रहतीं और कहती हैं- "ये सब अपनी फिल्मों में रखिए, मेरे सामने बकवास मत करिए।"
कुनिका की प्रतिक्रिया
प्रोमो में आगे दिखता है कि कुनिका हाथ जोड़कर रोने लगती हैं और गिड़गिड़ाने जैसा एक्ट करती हैं। यह देख फरहाना कहती हैं कि कुनिका अश्नूर और अभिषेक के पास ही रहें। इसके बाद फरहाना आगबबूला होकर कहती हैं- "मैं आपके लेवल पर आई, तो वीकएंड पर आपका पूरा खानदान आएगा, याद रखना कुनिका।"
इस दौरान अन्य प्रतियोगी फरहाना को शांत करने की कोशिश करते नजर आते हैं।
बता दें, इस हफ्ते मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे को नॉमिनेशन में रखा गया है। इन छह प्रतियोगियों में से कौन घर से बेघर होगा, यह वीकेंड वार के दौरान ही तय होगा।