‘बिग बॉस 19’ मालती चाहर का बड़ा आरोप: तान्या मित्तल जैसी दिखती हैं, वैसी हैं नहीं!
Monday, Oct 20, 2025-01:17 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ हर हफ्ते नए विवादों और खुलासों के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला जब कंटेस्टेंट मालती चाहर ने तान्या मित्तल को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसने घर के बाकी सदस्यों को भी चौंका दिया। इस पूरे वाकये का प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मालती का आरोप: सिर्फ पेटीकोट..
प्रोमो में देखा गया कि घर में बातचीत के दौरान मालती चाहर ने तान्या मित्तल के सोशल मीडिया रील्स का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तान्या जो छवि घर में दिखा रही हैं, असल जिंदगी में उससे बिल्कुल अलग हैं। “वो साड़ी पहनती हैं, सबको लगता है संस्कारी हैं… लेकिन उनके ऐसे रील्स भी हैं जिसमें वो सिर्फ पेटीकोट में दिख रही हैं,” मालती ने कहा। उनका ये बयान सुनते ही घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स की प्रतिक्रियाएं देखने लायक थीं। सभी के चेहरे पर हैरानी साफ नजर आ रही थी।
‘मीम मटेरियल’ हैं तान्या: मालती
मालती ने आगे यह भी कहा कि तान्या के कुछ रील्स हाल ही में वायरल हुए थे, जिनमें वह मिनी स्कर्ट और बैकलेस पेटीकोट में थीं। उन्होंने कहा,“वो कहती कुछ और है, लेकिन असल में कुछ और है… वो एक प्लेयर है और इसीलिए मीम मटेरियल बन चुकी है।” यह आरोप सीधे तौर पर तान्या की पर्सनालिटी और उनकी ऑन-स्क्रीन इमेज पर सवाल उठाते हैं, जिससे शो में आने वाले एपिसोड में और भी ज्यादा ड्रामा देखने को मिल सकता है।
अभिषेक बजाज की प्रतिक्रिया
मालती के आरोपों पर सहमति जताते हुए अभिषेक बजाज ने कहा, “हमें तो यही लगता है कि तान्या बहुत सती-सावित्री टाइप है, साड़ी पहनती है और बहुत संस्कारी है।” मालती की बातों के बाद अभिषेक भी तान्या के बदले हुए रूप को लेकर सोच में पड़ जाते हैं।
दिवाली वीकेंड पर कोई एलिमिनेशन नहीं
इस पूरे विवाद के बीच शो में दिवाली का जश्न भी देखने को मिला। इस खास मौके पर आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म थामा के प्रमोशन के लिए पहुंचे और घरवालों को एंटरटेन किया। इस हफ्ते किसी भी कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन नहीं हुआ, क्योंकि दिवाली के चलते मेकर्स ने सभी को एक मौका और दिया। हालांकि कुछ घरवालों को चेतावनी जरूर मिली।