Bigg Boss 19 Promo: हमेशा खिलखिलाने वाली अशनूर कौर का दिखा रौद्र रूप,नेहल संग हुआ जबरदस्त पंगा

Friday, Sep 05, 2025-10:25 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 19' में अब धीरे-धीरे लोगों का सब्र टूट रहा है। जल्द ही शो में हमेशा खिलखिलाने वाली अशनूर कौर का रौद्र रूप देखने को मिलने वाला है।अशनूर की नेहल चुडासमा के साथ गंदी लड़ाई हो गई। लड़ाई में अशनूर, नेहल पर भारी पड़ती नजर आईं और सख्त लहजे में उन्हें चेतावनी भी दे डाली।

PunjabKesari

 

प्रोमो में दिखाया गया कि एक तरफ नेहल किसी बात पर अशनूर से लड़ रही थीं और उन पर धावा बोल रही थीं। अशनूर से यह बर्दाश्त नहीं हुआ। उन्होंने नेहल को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है और साबित कर दिया कि वह ईज़ी टारगेट नहीं हैं।

PunjabKesari

पूरियों पर मचा बवाल, जीशान और कुनिका की लड़ाई

उधर, खाने को लेकर एक बार फिर बवाल मचा। पूरियां खत्म हो गईं और सबको खाने के लिए नहीं मिलीं। कुनिका बाथरूम एरिया में इसी मुद्दे पर बात कर रही थीं। तभी जीशान कादरी बाथरूम से निकलते हैं और नेहल से पूछते हैं कि कितनी पूरियां सबके हिस्से आई थीं। सबको पता था कि कितनी कितनी खाना है? तो ज्यादा कोई कैसे खा लेता? घरवाले सब चोर हैं? इस पर कुनिका ने कहा कि ज्यादा की बात नहीं है। बात ये है कि पूरी खत्म हो जाती है।

PunjabKesari

इसके बाद जीशान ने गुस्से में कहा कि उन्हें तान्या ने बोला था पूरी खाने को। इस बात पर कुनिका सदानंद जवाब देती हैं- 'तान्या नहीं हूं मैं।' यहीं से माहौल बिगड़ जाता है।

PunjabKesari

जीशान चिल्लाते हुए कुनिका से कहते हैं- 'मैं बताऊंगा आपको कि आप कौन हो। यहीं इसी शो में। जब तक मैं हूं सबको यहीं सुधारूंगा। उंगली करने की आदत है ना। अब बताता हूं कि उंगली किसको बोलते हैं। अब मैं दिखाता हूं।' इतने बवाल पर कुनिका सदानंद बुरी तरह रोने लगती हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News