Bigg Boss 19: शहनाज गिल रास नहीं आया बिग बॉस का नया ट्विस्ट, शहबाज और मृदुल के लिए वोटिंग को बताया अनफेयर
Monday, Aug 18, 2025-02:20 PM (IST)

मुंबई: सलमान खान का विवादित रियालिटी शो बिग बॉस को लेकर काफी बज बना हुआ है। बिग बॉस का 19वां सीजन टीवी पर दस्तक देने के बेहद करीब है। नए सीजन में बड़ा ट्विस्ट मेकर्स लेकर आए हैं। शो शुरू होने से पहले ही शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी में से किसी एक को दर्शकों को चुनने का मौका दिया गया। ऐसे में अब इस पर बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और शहबाज की एक्ट्रेस बहन शहनाज का रिएक्शन आया है।
शहबाज बिग बॉस के घर में एक सप्ताह रहकर आ चुके हैं। जब सीजन 13 में शहनाज कंटेस्टेंट थी, तो उनके भाई फैमिली वीक में आए थे। सलमान खान के शो के नए सीजन के साथ शहबाज का नाम जुड़ रहा है लेकिन उनकी एंट्री का फैसला वोटिंग पर निर्भर करता है। वहीं अबबिग बॉस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर शहबाज और मृदुल में किसी एक को चुनने वाले फैसले को अनफेयर बताती नजर आईं।
एक्ट्रेस ने कहा- 'जब से मैं बिग बॉस 13 में गई थी, उस समय से ही मेरे भाई शहबाज खुद को बिग बॉस में देखने की कोशिश कर रहे थे। वह वहां पूरे एक सप्ताह तक रहकर भी आया था और लोगों को उसका स्वभाव काफी पसंद आया था। आखिरकार बिग बॉस 19 में जाने का उसे मौका मिला, लेकिन अब वह एंट्री से पहले ही नॉमिनेट होकर घर से बेघर हो गया है, जो बिल्कुल गलत है।
शहनाज ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा- 'मैं खुद चाहती हूं कि ये दोनों लड़के ही अंदर जाएं, लेकिन मैं यह भी चाहती हूं कि आप शहबाज को वोट दें। वह अंदर जाने के लिए हद से ज्यादा एक्साइटेड है। उन्हें एक बार वहां जाने दो फिर उन्हें खुद समझ आएगा कि बिग बॉस का सफर कितना मुश्किल है। प्लीज इन दोनों लडकों को ही अंदर भेज दो।'
सलमान खान बतौर होस्ट एक बार फिर बिग बॉस में वापसी करने के लिए तैयार हैं। जियो हॉटस्टार और टीवी चैनल कलर्स पर यह रियलिटी शो 24 अगस्त को दस्तक देगा। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि किस-किस की एंट्री बिग बॉस 19 में होती है।