Weekend Ka Vaar Promo:सोने आए हो क्या...अमाल मलिक पर फूटा सलमान खान, फटकार सुन उड़ी सिंगर की रंगत

Saturday, Sep 06, 2025-01:07 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 19' के दूसरे 'वीकेंड का वार' में सलमान खान गुस्से से फटने वाले हैं। इस बार फेमस सिंगर और शो के सदस्य Amaal Mallik पर सलमान खान की गाज गिरेगी।  वीकेंड का वार से एक टीज़र सामने आया जिसमें  सलमान ने अमाल से पूछा: आप यहां किस मकसद से आए हो? क्या आप यहां सोने आए हो?...

PunjabKesari

 

 

इसके बाद उन्होंने कहा कि आप यहां ये दिखाने आए हो कि अमाल मलिक असल में कौन है..आपने बता दिया? बेसिकली एक फ्रंट फुट वाला आदमी महज एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है।'

PunjabKesari

सलमान ने इसके बाद नेहल और फरहाना भट्ट को फटकार लगाई। दोनों ने मिलकर अभिषेक द्वारा फरहाना को गोद में उठाने के मुद्दे को फिजूल में खींचा और वो अभिषेक को टारगेट करती रहीं। इसके लिए दोनों घरवालों से भी लड़ीं। सलमान ने फरहाना और नेहल से कहा कि अभिषेक ने माफी मांगी थी और उनका इरादा गलत नहीं था फिर भी दोनों ने वो मुद्दा खींचा।

सलमान ने अभिषेक बजाज का सपोर्ट किया और फरहाना और नेहल को खूब सुनाया। इसके बाद उन्होंने हर कंटेस्टेंट से अभिषेक के कैरेक्टर और उनके इरादों के बारे में भी पूछा। सलमान ने फिर नेहल को उनके 'औकात' वाले कमेंट के लिए भी जमकर लताड़ा।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News