बॉडी शेमिंग करने वालों पर फूटा बिग बॉस विनर सना का गुस्सा, कहा- ''मेरी बॉडी और मेरी मर्जी, मैं पतली लगूं या गुब्बारे की तरह''

Friday, May 02, 2025-05:52 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का खिताब अपने नाम करने वाली सना मकबूल अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सना भी चुप नहीं बैठीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स की फटकार लगाई है। 

 

सना ने बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स को जवाब देते हुए वीडियो की सीरीज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा- 'हाय दोस्तों, आप में से बहुत से लोग मुझे बता रहे हैं कि मोटी दिख रही हूं, गाल बाहर आ गया है। सच कहूं तो पहले ये चीज का फर्क पड़ता था लेकिन अब फर्क नहीं पड़ता। ये मेरी बॉडी है और मेरी मर्जी मैं कैसी भी लगूं, मोटी, सूखी, पतली, या गुब्बारे की तरह। यह मेरी पसंद है। और मुझे लगता है कि मैं फैब दिखूं और मैं फैब हूं। तो किसी को बोलने से पहले उसके बारे में जान लो कि वो किसी चीज से गुजर रहा हो या कोई मेडिकल कारण हो।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sana Makbul (@divasana)

 

 बता दें, सना मकबूल ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कुछ समय तक मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाया और फिर एक्टिंग की शुरुआत की। टीवी की दुनिया में अपना नाम बनाने के बाद सना मकबूल ने कई रियालिटी शोज में भी नजर आईं। इतना ही नहीं बिग बॉस ओटीटी 3 में सना ने दर्शकों का खूब दिल जीता था और शो की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News