गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती 50 लाख की प्राइज मनी
Monday, Dec 08, 2025-08:06 AM (IST)
मुंबई. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19' को आखिर इसका विनर मिल गया है। 7 दिसंबर को हुए शो के ग्रैंड फिनाले ने इसके विजेता का नाम घोषित किया गया। इस सीजन की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने जीती है। चमचमाती ट्रॉफी के साथ उन्हें लाखों की प्राइज मनी भी मिली है।
सलमान खान ने फिनाले में विजेता के तौर पर गौरव खन्ना के नाम का अनाउंस किया। ट्रॉफी के साथ उन्हें 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी दी गई। बिग बॉस के विनर बनने पर गौरव खन्ना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं, फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि प्रणित मोरे सेकेंड रनर-अप रहे।

विनर बनने के लिए गौरव की अमाल मलिक, फरहाना, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल के साथ कड़ी टक्कर रही। लेकिन गौरव ने वोटों की भारी मात्रा और दर्शकों के प्यार से सबको मात देकर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

बता दें, गौरव खन्ना इस शो की शुरुआत से ही मजबूत दावेदर रहे हैं। उन्होंने टास्क जीतकर टिकट टू फिनाले जीता था। टॉप 5 में उनकी जगह पहले ही पक्की हो गई थी। फिर टॉप 2 में पहुंचे, जहां उनका मुकाबला फरहाना भट्ट से रहा।
कौन हैं गौरव खन्ना?
बता दें, गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को कानपुर में हुआ। वह हिंदी टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। उन्हें 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की भूमिका में देखा गया। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का इंडियन टेली अवार्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा गौरव 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1' का खिताब भी जीत चुके हैं।
