आईफोन 16 प्रो मैक्स छीन भागे बाइक सवार, संकेत कोरलेकर के साथ हुई लूटपाट, एक्टर ने रोया अपना दुखड़ा
Tuesday, Mar 18, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई. मशहूर मराठी एक्टर संकेत कोरलेकर को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। हाल ही में एक्टर के साथ के साथ लूटपाट की घटना हुई, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस को दी। संकेत कोरलेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दर्दनाक घटना के बारे में बताया, जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हो गए।
संकेत कोरलेकर ने बताया कि कुछ बाइक सवारों ने उनका आईफोन छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए, संकेत ने कहा कि वह रिक्शा से कहीं जा रहे थे, तभी यह अप्रत्याशित घटना हुई। संकेत ने इस बारे में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
संकेत ने वीडियो में बताया कि जब वह रिक्शा से यात्रा कर रहे थे, तो बाइक सवार दो लोगों ने उनका आईफोन 16 प्रो मैक्स छीन लिया। यह फोन लगभग 1 लाख 70 हजार रुपये कीमत का था। इस दौरान एक्टर की कलाई पर भी खरोंच आई। हालांकि, एक्टर ने इस घटना के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है और मामले की जांच शुरू हो गई है।
संकेत कोरलेकर ने वीडियो में यह भी कहा कि वह इस घटना को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की कि शहर में सुरक्षा बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। एक्टर ने यह भी कहा कि यदि यह घटना किसी महिला के साथ हुई होती, तो वह रिक्शा से गिर सकती थी और यह और भी गंभीर परिणाम ला सकती थी। उन्होंने कहा कि यह वाकई बहुत चिंताजनक है और सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।