15 साल छोटे पति के साथ इस रियालिटी शो में दिखाई देंगी बॉबी डार्लिंग

Tuesday, Mar 28, 2017-05:17 PM (IST)

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट बॉबी डार्लिंग और उनके हसबैंड रमणीक शर्मा अब शो 'नच बलिए-8' में नजर अाएंगे। खबरें हैं कि ये कपल शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेगा। जिनकी एंट्री शो के पांचवे वीक में होगी।

सूत्रों के मुताबिक बॉबी ने बताया, "हां नच बलिए में हिस्सा लेने को लेकर हमारी मेकर्स से वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात हुई है। हालांकि अभी पैसों को लेकर बात कंफर्म नहीं हुई है। इसलिए ये पक्का कहना कि मैं और मेरे हसबैंड शो का हिस्सा होंगे थोड़ा मुश्किल है।"

बता दें कि 43 साल की बॉबी डार्लिंग ने 8 फरवरी 2016 को 28 साल के रमणीक शर्मा से लव मैरिज की थी। बॉबी ने 15 साल छोटे रमणीक से भोपाल में शादी की थी। इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्‍यों और करीबी दोस्‍तों को ही बुलाया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News