एक बार फिर विलेन बनेगें Bobby Deol , फिल्म देवरा में हुई एंट्री
Friday, Jul 26, 2024-07:31 PM (IST)
मुंबई: Bobby Deol इन दिनों कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म एनिमल की सफलता के बाद उनकी बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों में भी अच्छी-खासी डिमांड बढ़ गई है। एक्टर बॉबी देओल कंगुवा में विलेन के रोल में नजर आएंगे। इस बीच अब बॉबी देओल साउथ फिल्म देवरा पार्ट 1 और देवरा 2 में सैफ अली खान के साथ विलेन का रोल करते दिखेंगे। बता दें , देवरा के पहले भाग में बॉबी की भूमिका छोटी होगी और दूसरे भाग में वह सैफ की भूमिका के समानांतर मुख्य खलनायक की भूमिका में होंगे।
इस फिल्म में लीड हीरो आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर हैं. जिसमें Janhvi Kapoor हीरोइन हैं। फिल्म देवरा 1 में Saif ali khan विलेन का रोल करने वाले हैं, लेकिन अब अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार देवरा 2 में सैफ अली खान के साथ बॉबी देओल में विलेन की भूमिका अदा करने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार, Bobby फिल्म में एक खलनायक की भूमिका निभाएंगे ,वहीं देवरा पार्ट 1 में Saif Ali Khan मुख्य खलनायक होंगे और बॉबी देओल फिल्म के अंत में देवरा पार्ट 1 में एंट्री करेंगे. देवरा पार्ट 2 में सैफ अली खान और बॉबी देओल दोनों ही खलनायक की भूमिका में होंगे। और करीबी सूत्रों ने बताया है कि फिल्म की टीम बॉबी देओल से बातचीत कर रही है और चर्चा अंतिम चरण में है फिल्म 27 सितंबर को प्रदर्शित होगी।