पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, चेहरे पर दिखी उदासी, हाथ जोड़ मीडिया को दिए पोज
Wednesday, Dec 24, 2025-01:04 PM (IST)
मुंबई. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है। पिता को खोने का दर्द उनकी बेटी ईशा देओल के चेहरे और भावों में साफ नजर आ रहा है। हाल ही में ईशा देओल को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उनकी उदासी ने सभी का ध्यान खींच लिया। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

पिता के निधन के बाद एक्ट्रेस ईशा देओल को पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह पूरी तरह ब्लैक आउटफिट में नजर आईं।

आंखों पर काला चश्मा और बालों को उन्होंने खुला रखा। गाड़ी से उतरते वक्त ईशा ने पैपराजी को शांति से पोज दिए और फिर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इसके बाद वह बिना ज्यादा कुछ कहे एयरपोर्ट के अंदर चली गईं।

इस दौरान ईशा के चेहरे पर गहरी उदासी देखने को मिली।

पिता के निधन के बाद वह खुद को संभालने की कोशिश करती नजर आईं, लेकिन उनका दर्द साफ झलक रहा था।

दिल्ली में रखी गई थी प्रेयर मीट
बता दें, धर्मेंद्र का आज ही के दिन 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। आज उनके निधन को पूरा एक महीना हो गया है, लेकिन परिवार अभी भी उन्हें खोने के गम से उबर नहीं पाया है। धर्मेंद्र के निधन के बाद ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी के साथ मिलकर दिल्ली में एक प्रेयर मीट का आयोजन भी किया था। इस प्रार्थना सभा में राजनीति और फिल्म जगत से जुड़े कई बड़े नाम शामिल हुए थे। इस दौरान ईशा अपनी मां हेमा मालिनी को संभालते हुए नजर आईं थीं।
