''मैं बॉबी देओल हूं, कृपया मुझे काम दे दीजिए..जब काम की तलाश में दर-दर भटके थे आश्रम के बाबा निराला

Wednesday, Mar 05, 2025-05:08 PM (IST)

 

मुंबई. एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी सीरीज आश्रम 3 को लेकर खूब चर्चा में हैं। इसमें उनका बाबा निराला का किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सीरीज के तीनों सीजन में बॉबी देओल अपने किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीतते नजर आए हैं। आज बॉबी करियर में सफलता के शिखर पर हैं। हालांकि, उनके लिए यह मुकाम पाना आसान नहीं था, उन्हें सफलता के लिए कई पापड़ बेलने पड़े। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने उन कठिन समयों के बारे में खुलकर बात की।

 

मीडिया से बातचीत करते हुए, बॉबी ने बताया, "जब मैं बुरे दौर से गुजर रहा था, तो मैंने कई लोगों के दरवाजे खटखटाए थे। मैंने कहा कि मैं बॉबी देओल हूं, कृपया मुझे काम दे दीजिए।"


उन्होंने यह भी कहा, "इसमें कोई बुराई नहीं है, और कम से कम लोग यह तो याद रखेंगे कि बॉबी देओल उनसे मिलने के लिए आया था।" बॉबी ने खुलासा किया कि उन्हें काम मांगने में कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती थी, क्योंकि वह एक एक्टर हैं और उनके लिए यह कदम उठाना जरूरी था।

 

बॉबी ने कहा कि शुरुआत में काम पाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा था। उस समय फिल्म इंडस्ट्री में अवसर अधिक थे और उनकी पहचान और नाम की वजह से उन्हें काम आसानी से मिल जाता था। लेकिन जैसे-जैसे इंडस्ट्री में नए एक्टर्स आए और प्रतिस्पर्धा बढ़ी, रोल्स हासिल करना बहुत मुश्किल हो गया। बॉबी ने कहा, "एक वक्त था जब लोग मुझे काम देते थे, लेकिन अब इंडस्ट्री बदल चुकी है। अब यहां पर बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा हो चुकी है।"

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News