आखिर बुला ही लिया..पति दीपक चौहान संग नीम करोली बाबा के दर पर पहुंची आरती सिंह, दर्शन कर धन्य हुईं गोविंदा की भांजी

Friday, Feb 28, 2025-02:56 PM (IST)

मुंबई: गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह हाल ही में पति दीपक चौहान के साथ नीम करोली बाबा के आश्रम कैंची धाम, उत्तराखंड पहुंची। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। लुक की बात करें तो आरती ने कुर्ता पहना था।

PunjabKesari

गले में रुद्राक्ष की माला और मांग में सिंदूर लगाए आरती प्यारी लग रही हैं। वहीं दीपक चौहान कुर्ता पजामा में हैंडमस दिखे। इन तस्वीरों के साथ आरती ने लिखा-'बाबा ने बुला ही लिया। नीम करोली बाबा। 🙏'

PunjabKesari


उधर आरती नैनीताल और ऋषिकेष में घूम रही हैं तो इधर उनके मामा गोविंदा से जुड़ी बड़ी खबर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि उनका बीवी सुनीता संग रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। सुनीता उनसे सेपरेट होना चाहती हैं। एक्टर इसे सुलझाने में लगे हुए हैं। अभी तक उनकी तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। वहीं आरती ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि अभी वो मुंबई में नहीं हैं और इस तरह की खबरें झूठी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News