श्रीदेवी का निधनः बोनी कपूर, खुशी और जाह्नवी कपूर ने जारी किया ये बयान, आप भी पढ़ें
Tuesday, Feb 27, 2018-11:21 PM (IST)

मुंबईः अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के 72 घंटों के बाद उनका पार्थिव शरीर मंगलवार (27 फरवरी) रात मुंबई पहुंच गया, जिसके बाद उनके शव को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के एंबुलेंस से लोखंडवाला स्थित उनके (श्रीदेव) आवास 'ग्रीन एकर्स' लाया गया। एयरपोर्ट पर अनिल कपूर, अनिल अंबानी और अमर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कपूर और अय्यप्पन परिवार द्वारा मंगलवार शाम जारी बयान के अनुसार, पार्थिव शरीर बुधवार सुबह 9.30 बजे से तीन घंटों के लिए अंधेरी वेस्ट स्थित उनके आवास के पास सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा, जिससे उनके प्रशंसक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार (28 फरवरी) को अपराह्न दो बजे क्लब से चलकर लगभग 3.30 बजे विले पार्ले में एस.वी. रोड पर स्थित विले पार्ले वेस्ट सेवा समाज श्मशान घाट पर पहुंचेगी।
घोषणा के अनुसार, पत्रकारों को क्लब और श्मशान घाट में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। यह बयान श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, उनकी बेटियों खुशी और जाह्नवी कपूर तथा उनके परिवार की तरफ से जारी किया गया। श्रीदेवी का निधन शनिवार (24 फरवरी) रात दुबई के एक होटल में चक्कर आने पर पानी भरे बाथटब में गिरने से हो गया था। रविवार (25 फरवरी) सुबह इस खबर ने भारतीयों, विशेषकर उनके प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया था। दुबई प्रशासन ने विभिन्न शासकीय और चिकित्सकीय औपचारिकताओं को पूरा करने के कारण श्रीदेवी की मृत्यु के तीन दिन बाद मंगलवार (27 फरवरी) शाम उनका पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपा है।