Bollywood Top News: UK थिएटर में बीच में रोकी गई ''हरि हरा वीरा मल्लू'' की स्क्रीनिंग, दिवंगत संजय कपूर की मां की चिट्ठी पर आया कंपनी का बयान
Saturday, Jul 26, 2025-04:20 PM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत में जुलाई महीने का 26वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ UK थिएटर में 'हरि हरा वीरा मल्लू' की स्क्रीनिंग के बीच में रोक दी गई। वहीं दूसरी तरफ दिवंगत संजय कपूर की मां की AGM सस्पेंड करने की मांग पर कंपनी का बयान सामने आया। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...
कृष जगर्लामुडी की डायरेक्टेड 'हरि हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1' 24 जुलाई को रिलीज हुई। इसमें पवन कल्याण, बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही जैसे स्टार्स हैं। फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर विनर एमएम कीरावनी ने दिया हालांकि जब ये मूवी UK के एक थिएटर में दिखाई जे रही थी तो वहां हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया।
करिश्मा कपूर के एक्स पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर का पिछले महीने 12 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वहीं अब उनकी मौत के बाद उनके घर में नया प्रॉपर्टी को लेकर ड्रामा शुरू हो गया है। संजय की मौत के एक महीने बाद उनकी मां रानी कपूर ने कंपनी सोना कॉमस्टार और सेबी को चिट्ठी लिखी ये चिट्ठी सोना कॉमस्टार कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग के कुछ घंटे पहले लिखी। संजय की मां ने मांग करते हुए कहा, कि कंपनी की AGM यानी Annual General Meeting को अभी न किया जाए । कपूर परिवार के स्वामित्व वाले 30,000 करोड़ रुपये के सोना ग्रुप में चल रहे पारिवारिक विवाद ने शुक्रवार शाम को एक नया मोड़ ले लिया, जब समूह की प्रमुख कंपनी Sona BLW Precision Forgings Ltd ने एक अहम बयान जारी किया। कंपनी ने कहा-रानी कपूर, जो पूर्व चेयरमैन संजय कपूर की मां हैं, अब कंपनी की शेयरहोल्डर नहीं हैं, और 2019 से ही उनका कंपनी में कोई शेयर नहीं है।
तनुश्री दत्ता ने फिर नाना पाटेकर पर साधा निशाना,बोलीं- ' वो अपने आप को बड़ा स्टार समझता है लेकिन...'
तनुश्री दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक रोते हुए का वीडियो शेयर किया था। इसे शेयर कर उन्होंने कहा था कि 4-5 सालों से उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है हालांकि उन्होंने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया था। इसके बाद उन्होंने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए।वहीं अब ओजी मीटू व्हिसलब्लोअर तनुश्री दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की गई इमोशनल वीडियो पर बात की है। इसके साथ ही एक बार फिर उन्होंने नाना पाटेकर पर हमला बोला।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म हर गुजरते दिन फिल्म 'सैयारा' लगातार रफ्तार पकड़ रही है।सोशल मीडिया रोने-धोने के वीडियोज से भर गया है, दर्शकों ने अपने अनुभव के दिल को छू लेने वाले वीडियो शेयर किए हैं। बाॅलीवुड स्टार्स का भी इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। अब कॉमेडियन भारती सिंह का भी रिएक्शन सामने आया है जिन्हें फिल्म देखने के बाद आंसू पोंछते देखा गया, जो कहानी से काफी प्रभावित थीं।
सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारु असोपा अब एक्टिंग को दुनिया अलविदा कह चुकी हैं। दरअसल, राजीव सेन से तलाक के बाद एक्ट्रेस को मुंबई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।ऐसे में वो अब बेटी के साथ जियाना अपने मायके बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं। उन्होंने वहां खुद का घर भी खरीद लिया है और यहां एक्ट्रेस ने कपड़ों का बिजनेश शुरू कर दिया है। इसके अलावा वो व्लॉगिंग भी करती हैं। लेटेस्ट व्लॉग में एक बार फिर चारु अपनी बेटी जियाना की परवरिश को लेकर बात करती दिखी।
एक्ट्रेस रुचि गुज्जर को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर है कि मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म 'So Long Valley' के प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई है। इतना ही नहीं रुचि गुज्जर ने मुंबई के सिनेपोलिस थिएटर में 'सो लॉन्ग वैली' की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म मेकर और एक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला किया। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है।
मीडिया पर फूटा आकांक्षा पुरी का गुस्सा,बोलीं-'सब गाड़ी में ही बैठ जाओ ना'
टीवी और भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसके साथ ही वह भोजपुरी स्टार्स खेसारी लाल यादव संग दोस्ती को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। वहीं अब आकांक्षा पुरी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक्ट्रेस पैपराजी पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, आकांक्षा पुरी हाल ही में एक अवॉर्ड शो में पहुंची थी। जहां वो बेहद खूबसूरत लुक में दिखी। वहीं जब वो शो के बाद घर जाने लगती है तो पैप्स उन्हें घेर लेते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी कार मैं बैठ नहीं पा रही थी जिसके बाद वह भड़ती हुईं बोलीं- 'सब लोग गाड़ी में ही बैठ जाओ ना... हालांकि अगले ही पल एक्ट्रेस हंसने भी लगती है। अब उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ALTT पर बैन लगने के बाद एकता कपूर का स्टेटमेंट, बोली- 'हमारा इससे कोई लेना देना नही है'
सरकार ने बीते दिन अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप पर कड़ा एक्शन लेते हुए इन्हें बैन कर दिया था। बैन किए गए ऐप्स में ALTT का भी नाम शामिल है जो पहले ऑल्ट बालाजी था। ऑल्ट बालाजी की संस्थापक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर थीं। वहीं अब एकता कपूर ने उन खबरों पर कडा रिएक्शन दिया है जिनमें कहा गया है कि उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTT को भारत सरकार ने 'अश्लील कंटेंट' स्ट्रीम करने के कारण बैन किया।
बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। इस परफॉर्मेंस के लिए उर्वशी को 7 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मिली जो 34 लाख सऊदी रियाल के बराबर है जो इतिहास में किसी अन्य भारतीय एक्ट्रेस ने हासिल नहीं किया।
देश इस साल 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है।26 जुलाई, 1999 में को लद्दाख के कारगिल में तीन महीने चली जंग के बाद भारतीय सिपाहियों ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी। भारतीय सैनिकों ने बर्फ से ढकी ऊंची चोटियों और दुश्मन की लगातार गोलाबारी के बीच साहस और अटूट संकल्प के साथ कारगिल की चोटियों को फिर से हासिल किया था। वहीं इस खास पर दिन अक्षय कुमार से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने देश के वीर सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी है और उनके बलिदान को याद किया।
Diljit Dosanjh ने पूरी की Border 2 की शूटिंग, लड्डू बांट सेट पर मनाया जश्न
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द ही फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे। अब एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है जिसके बाद उन्होंने फैंस को अपने रोल के बारे में एक बड़ी अपडेट दी। इसके साथ ही सेट से एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो लड्डू बांटकर जश्न मनाते नजर आए।