Pics:पेस्टल लहंगे में रैंप पर उतरीं जाह्नवी कपूर, ''मॉडर्न महारानी'' लुक से जीता दिल
Tuesday, Jul 29, 2025-02:13 PM (IST)

मुंबई: जाह्नवी कपूर अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। जाह्नवी कपूर हर बार कुछ हटकर पहनती हैं, जिस वजह से फैंस उनके पहनावे की बहुत तारीफ करते हैं। हाल ही में जाह्नवी इंडिया कॉउचर वीक 2025 की रैंप पर उतरीं जहां उन्होंने अपने 'मॉडर्न महारानी' लुक से लोगों का दिल जीत लिया।
इस बार जाह्नवी ने गाउन और स्टाइलिश कपड़ों का चक्कर छोड़कर देसी अटायर में खूबसूरती दिखाई है। ब्लश पिंक टोन वाले लहंगे में जाह्नवी सुपर स्टाइलिश लगीं। ब्लाउज की डीप नेकलाइन और कट आउट कोल्ड शोल्डर स्लीव्स उनके लुक को स्टाइलिश बना रही हैं।
जबकि ब्लाउज पर हुआ क्रिस्टल, सीक्वेंस, स्टोन और थ्रेंड वर्क बेहद ही सुंदर नजर आया। जाह्नवी का आउटफिट जितना सुंदर है। उससे भी कई ज्यादा सुंदर दिखा उनका दुपट्टा। जिसपर बिल्कुल लहंगे और ब्लाउज की तरह छोटे- छोटे डिजाइन बनाए गए हैं। साथ ही मोतियों वाला बॉर्डर भी जोड़ा गया है। डीवा ने दुपट्टे को भी क्लासिक तरीके से ड्रेप किया।
लुक को कंप्लीट बनाने के लिए जाह्नवी ने गले में चमचमाता हुआ चोकर पहना जिसपर बने फ्लोरल डिजाइन नजर आए। कानों में भी डिवा ने राउंड शेप वाले मैचिंग इयररिंग्स पहने। हाथ में जाह्नवी ने ब्रेसलेट और बैंगल्स पहनने की जगह नजर का काला धागा बांधा है।
बता दें कि मयूर वकानी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के साले साहब सुंदर का किरदार निभा रहे हैं। वह इस सिटकॉम में दयाबेन के भाई बने हैं और असल में भी एक्ट्रेस दिशा वकानी उनकी बहन हैं।
काम की बात करें तो अभिषेक को पिछली बार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में देखा गया, जो 27 जुलाई 2025 को खत्म हो गया है।
इसके अलावा एक्टर 'तू आशिकी है' शो में लीड रोल कर रहे हैं जो यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा है। वहीं इस साल ईशा मराठी चार्टबस्टर 'शेकी शेकी' में देखा गया था। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो एकता कपूर के 'नागिन 7' में नजर आ सकती हैं।