Bollywood Top News: नकली बाल लगाकर काम पर लौटीं हिना खान, कैटरीना की प्रेग्नेंसी अफवाहों पर विक्की ने तोड़ी चुप्पी

Monday, Jul 15, 2024-06:07 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म जल्द ही यानी 19 जुलाई को रिलीज होगी। इसी बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में पत्नी कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर रिएक्ट किया। वहीं, हिना खान ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि वह तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी पहली कीमोथैरेपी करवाई थी। वहीं, अब वह कुछ दिनों बाद काम पर लौट आई हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

 

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान के वीकेंड को बॉयफ्रेंड रॉकी ने बनाया खास 
 

एक्ट्रेस हिना खान ने जबसे अपने कैंसर पीड़ित होने का खुलासा किया है, तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे समय में उनके फैंस और करीबी लगातार उनकी जल्द रिकवरी की दुआएं कर रहे हैं। वहीं, मुश्किल दौर से गुजर रही हिना का उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल पूरा ख्याल रख रहे हैं। हाल ही में रॉकी ने एक्ट्रेस के वीकेंड को स्पेशल बनाया, जिसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी किया। अब हिना के लिए किया रॉकी का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

 

ग्रैंड रिसेप्शन में अनंत-राधिका ने किया मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत

12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद  14 जुलाई को कपल ने रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें देश-विदेश की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं। वहीं, ग्रेंड वेडिंग पार्टी से न्यूलीवेज अनंत राधिका की कुछ झलकियां सामने आई हैं, जो लोगों का खूब दिल जीत रही हैं।

 

शिवकार्तिकेयन ने पूरे विधि-विधान के साथ किया अपने तीसरे बच्चे का नामकरण 
 

तमिल एक्टर शिवकार्तिकेयन और उनकी पत्नी आरती ने पिछले महीने अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया था। कपल के घर नन्हा बेटा हुआ, जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। अब महीने बाद एक्टर ने अपने तीसरे बच्चे का नामकरण कर दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।

 

डोनाल्ड ट्रंप पर हुई गोलीबारी पर कंगना की प्रतिक्रिया- ये 80 साल का व्यक्ति..
 

शनिवार को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मारने के लिए हमला किया गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। ट्रंप के ऊपर गोली चलाई गई जो उनके कान के ऊपरी हिस्से को छू कर निकल गई। ट्रंप पर हुए इस मामले की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। इसी बीच एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

नकली बाल..सुंदर मेकअप..कैंसर से जंग के बीच काम पर लौटीं हिना खान, टेप से छुपाए जख्म के निशान
 

हिना खान ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि वह तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि, वह इस गंभीर बीमारी का डटकर मुकाबला कर रही हैं और दूसरे के लिए भी प्रेरणा साबित हो रही हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने अपनी पहली कीमोथैरेपी करवाई थी और अब वह कुछ दिनों बाद काम पर लौट आई हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है।


कॉन्सर्ट पर दिलजीत दोसांझ से मिलने पहुंचे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

 एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय देश-विदेश हर तरफ छाए हुए हैं। दिलजीत की आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में दिलजीत ने टोरंटो के रॉजर्स सेंटर में परफॉर्मेंस दी, जहां उनसे मिलने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहुंच गए। यह खूबसूरत मोमेंट्स दिलजीत और ट्रूडो ने शेयर भी किए हैं।

पत्नी कैटरीना की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी 
 

एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म जल्द ही यानी 19 जुलाई को रिलीज होगी। ऐसे में एक्टर फिल्म को प्रमोट करते हुए जगह-जगह इंटरव्यू दे रहे हैं और स्पॉट हो रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में पत्नी कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर रिएक्ट किया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News