Bollywood Top News: Udaipur Files के प्रोड्यूसर को जान से मारने की धमकी, आमिर खान को लेकर भाई के चौंकाने वाले खुलासे
Sunday, Aug 10, 2025-05:03 PM (IST)

मुंबई. एक्टर विजय राज स्टारर फिल्म उदयपुर फाइल्स शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के बाद अब फिल्म निर्माता अमित जानी की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। रिलीज के एक दिन बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं, सुपरस्टार आमिर खान के भाई और एक्टर फैसल खान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फैसल ने दावा किया कि कुछ साल पहले आमिर ने उन्हें मुंबई स्थित अपने घर में एक साल से ज्यादा समय तक बंद रखा था। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
''बम से उड़ा दूंगा, जिंदा दफना दूंगा..Udaipur Files की रिलीज के बाद प्रोड्यूसर को मिली खुलेआम धमकी
मुंबई. एक्टर विजय राज स्टारर फिल्म उदयपुर फाइल्स शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को पहले तो बैन करने की बात की जा रही थी, लेकिन रिलीज के बाद अब फिल्म निर्माता अमित जानी की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। रिलीज के एक दिन बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।
कंगना रनौत ने भैया-भाभी संग पारंपरिक अंदाज में मनाया रक्षाबंधन, पैर छुने पर भाई को दोनों हाथों से दिया आशीर्वाद
बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस साल रक्षाबंधन का त्योहार अपने परिवार के साथ बेहद पारंपरिक और भावुक अंदाज़ में मनाया। इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियोज कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
आंखें बंद तो मां दिख रही और आंखें खोलूं तो तेरी मुस्कान..राखी पर अक्षय ने बहन पर लुटाया प्यार, शेयर की सेलिब्रेशन की झलक
9 अगस्त को पूरे देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गाया। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक इस खास सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते नजर आए। वहीं, एक्टर अक्षय कुमार ने भी राखी सेलिब्रेशन की झलक अपने फैंस के साथ शेयर की और अपनी बहन के लिए खास नोट लिखा। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आइरा खान ने मनाया खास अंदाज में मनाया सास का 60वां बर्थडे, फैमिली बॉन्डिंग ने जीता फैंस का दिल
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा खान अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। शादी के बाद से आइरा और उनके पति नुपुर शिखरे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपनी जिंदगी के खास पलों को शेयर करते रहते हैं। वहीं, हाल ही में फिर आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जो उनके परिवार के खास मौके से जुड़ी हैं।
इस बार सूनी रही कलाई, रक्षाबंधन पर दिवंगत शेफाली जरीवाला को याद करते दिखे हिंदुस्तानी भाऊ, कहा- ‘तेरे नाम की राखी खुद बांध ली’
इस बार रक्षाबंधन का त्योहार जहां किसी के लिए खुशियों भरा रहा तो कोई इसे शोक के साथ मनाता दिखा। इन्ही में से एक सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हिंदुस्तानी भाऊ राखी पर काफी इमोशनल दिखाई दिए। दरअसल, 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला और हिंदुस्तानी भाऊ के बीच का भाई-बहन का रिश्ता ‘बिग बॉस 13’ के दौरान बना था। शो में साथ रहने के दौरान शेफाली ने भाऊ को अपना मुंहबोला भाई मान लिया था। शो से बाहर आने के बाद भी यह रिश्ता बना रहा और हर साल रक्षाबंधन पर शेफाली भाऊ को राखी बांधा करती थीं, लेकिन अब जब वो इस दुनिया में नहीं हैं तो भाऊ काफी इमोशनल दिखे।
सलमान ने फैमिली संग मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, बहन अलवीरा के घर जुटा पूरा खानदान, सामने आई झलकियां
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपने पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों के लिए भी जाने जाते हैं। हर साल की तरह इस बार भी भाईजान रक्षाबंधन का त्योहार बेहद पारंपरिक अंदाज़ में मनाते नजर आए। भाई-बहन के इस खास दिन पर खान परिवार ने एक साथ समय बिताया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
फिल्म 'बर्फी' के 13 साल पूरे होने पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की भावुक यादें, पिता के साथ आखिरी लम्हों को किया याद
प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'बर्फी' को रिलीज़ हुए 13 साल पूरे हो चुके हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने झिलमिल नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से ग्रसित होती है। प्रियंका का यह अभिनय न केवल चुनौतीपूर्ण था, बल्कि बेहद सराहनीय भी रहा। अब फिल्म के 13 साल पूरे होने के अवसर पर प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई इमोशनल पोस्ट्स शेयर कीं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के अनुभवों और किरदार में ढलने की प्रक्रिया को याद किया।
मुझे 1 साल तक कैद कर दिया, मेरा मोबाइल ले लिया..फैसल ने भाई आमिर खान पर लगाया आरोप, किए शॉकिंग ऐसे दावे
सुपरस्टार आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार हीरोज में से एक हैं, जिनकी देश दुनिया में काफी अच्छी इमेज बनी हुई है। इसी बीच एक्टर के भाई और एक्टर फैसल खान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फैसल ने दावा किया कि कुछ साल पहले आमिर ने उन्हें मुंबई स्थित अपने घर में एक साल से ज्यादा समय तक बंद रखा था। उनके परिवार का कहना था कि उन्हें सिजोफ्रेनिया है, वह 'एक पागल इंसान हैं और समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं।'