Bollywood Top News: स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ बाॅर्डर 2 का पोस्टर,कृति सेनन ने मुंबई में खरीदा सी फेसिंग डुप्लेक्स पेंटहाउस
Friday, Aug 15, 2025-02:23 PM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का 15वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ स्वतंत्रता दिवस पर बाॅर्डर 2 का पोस्टर रिलीज हुआ। इसके साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई। इसके अलावा नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में बांद्रा पश्चिम में पाली हिल इलाके में सी फेसिंग एक डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...
Border 2: स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ बाॅर्डर 2 का पोस्टर, हिंदुस्तान के लिए लड़ते दिखे सनी देओल
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'बॉर्डर 2' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। सामने आए पोस्टर में सनी देओल गुस्से में नजर आ रहे हैं और दुश्मनों पर बजूका लेकर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं। सेना की वर्दी में सनी देओल का रौब साफ दिख रहा है।
15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास दिन पर, कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मृणाल ठाकुर से लेकर अक्षय कुमार सहित कई हस्तियां आजादी का जश्न मनाती हुई नजर आईं।
बाॅलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सफलता की बुलंदियों पर हैं। नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस ने हाल ही में बांद्रा पश्चिम में पाली हिल इलाके में सी फेसिंग एक डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा। एक्ट्रेस ने थित तौर पर सुप्रीम प्राण रेजिडेंशियल टावर में यह आलीशान घर 78.20 करोड़ ज्यादा की कीमत में खरीदा है।
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उनका ये बयान एक्ट्रेस बिपाशा बसु को लेकर है। बयान में उन्होंने बिपाशा की बॉडी पर विवादित कमेंट किया था जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही थीं। अब मृणाल ने माफी मांग ली है।
बॉलीवुड स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। सुनीता आहूजा अपनी बेबाकी के लिए जानती हैं। वह अक्सर कुछ न कुछ ऐसा बोल देती हैं जिसकी वजह से हर जगह उनकी ही बात होने लगती है।उनके तलाक की खबरें भी चर्चा में आ गई थीं मगर दोनों ने इस अफवाह को गलत ठहराया था। अब सुनीता अहूजा ने अपना यूट्यूब चैनल भी खोल लिया है. सुनीता का पहला व्लॉग आया है जिसमें वो फैंस को काली मां के मंदिर लेकर गई हैं। वहां के बारे में उन्होंने कई बातें बताई हैं।
'मैं आपके शारीरिक स्वास्थ्य हालातों से वाकिफ हूं अगर मैं कोई मदद कर सकता हूं तो मेरी एक किडनी आपकी है।'ये शब्द शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज की शरण में बैठकर कहे हैं। जी हां, शिल्पा राज कुंद्रा के साथ वृंदावन में मौजूद प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में पहुंची थीं। जहां राज कुंद्रा ने महाराज जी को एक किडनी देने की इच्छा प्रकट की है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पति-पत्नी का रिश्ता, प्यार और विश्वास पर टिका एक अटूट बंधन है। यह रिश्ता जीवन के सुख-दुख में साथ निभाने, एक-दूसरे का सम्मान करने, और एक-दूसरे की भावनाओं को समझने का नाम है। वहीं अगर दोनों में से किसी एक का निधन हो जाए तो दूसरी जीते जी ही मर जाता है। ऐसा लगता है जैसे उसके जीने का अब कोई मकसद ही नहीं रहा। ऐसे ही कुछ समय से पराग त्यागी भी गुजर रहे हैं। दरअसल, 27 जून, 2025 को उन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को खो दिया। ऐसे में वह आए दिन शेफाली की यादों में खोए रहते हैं। पराग त्यागी ने 12 अगस्त को अपनी पहली एनिवर्सरी मनाई जिसे उन्होंने अकेले शेफाली जरीवाला के बिना सेलिब्रेट किया। इसी खास मौके पर पराग ने शेफाली को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी वो इच्छा पूरी कर दी जो वो लंबे समय से करना चाह रही थीं।
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह यूट्यूब पर डेली व्लाॅग शेयर कर फैंस को लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। जून में दीपिका ने अपने लिवर से कैंसर ग्रस्त ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के बाद दीपिका करो डेढ़ साल तक इलाज कराने की सलाह दी गई थी। पिछले महीने, दीपिका ने टार्गेटेड थेरेपी शुरू की और पहला महीना पूरा होने पर उन्होंने बताया कि उन्हें बालों के झड़ने और शरीर पर चकत्ते जैसे दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ रहा है।