BOX OFFICE: जानिए फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ की दूसरे दिन की कमाई!!

Sunday, Aug 27, 2017-05:23 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ की दूसरे दिन की कमाई सामने आ चुकी है। ये जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है। फिल्म ने दूसरे दिन 8.40 करोड़ की कमाई कर ली है। ये फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 

बता दें कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह का कहना है कि, “कुछ स्थितियों का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है, विशेष रूप से महाराष्ट्र और राजस्थान में हो रही भारी बारिश, साथ में उत्तरी भारत में हिंसा के कारण थिएटर बंद होने की वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है।हालांकि, फिल्म के प्रति सकारात्मक शब्द बेहद उत्साहजनक साबित हो रहे हैं और कमाई में की उम्मीद है।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News