BSF कश्मीर ने रीयल हीरो एन.एन.डी. दुबे के संग होस्ट किया ''ग्राउंड जीरो'' प्रीमियर
Monday, Apr 28, 2025-01:35 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है और पूरे देश में लोगों के दिलों को गहराई से छू रही है। ये कहानी एक सच्ची घटना और बीएसएफ के सबसे जबरदस्त मिशनों में से एक से जुड़ी है।
आज के वक्त में भी इसकी अहमियत उतनी ही है, ये फिल्म उन अनदेखे बलिदानों को सामने लाती है जो हमारे जवान हर दिन सरहद पर करते हैं। आज जब असली बहादुरी की कहानियां सुनाए जाने की सबसे ज़्यादा जरूरत है, ऐसे वक्त में 'ग्राउंड ज़ीरो' बीएसएफ जवानों की हिम्मत, जज्बे और मजबूती को शानदार तरीके से सलाम करती है।
थिएटर्स में जब 'ग्राउंड ज़ीरो' धूम मचा रही है, उसी बीच बीएसएफ कश्मीर ने एक खास प्रीमियर रखा असली हीरो श्री नरेंद्र नाथ धर दुबे (रिटायर्ड डीआईजी, बीएसएफ) को सम्मान देने के लिए, जिनके मिशन पर ये फिल्म बेस्ड है। इस मौके पर अफसरों, एसओज़, जवानों और उनके परिवारों ने मिलकर एक बहुत ही इमोशनल माहौल में इस जज़्बे भरी कहानी का जश्न मनाया, जो जितनी निजी है उतनी ही देशभक्ति से भरी हुई भी।
बीएसएफ कश्मीर ने सोशल मीडिया पर इवेंट की कुछ झलकियां शेयर करते हुए लिखा, "शौर्य और बलिदान को सलाम, बीएसएफ कश्मीर ने असली हीरो श्री एन एन डी दुबे (रिटायर्ड डीआईजी) के साथ 'ग्राउंड जीरो' का खास प्रीमियर होस्ट किया। अफसरों, एसओज़, जवानों और उनके परिवारों ने इसमें शिरकत की। ये बहादुरी का जश्न मनाने वाला गर्व भरा पल था।"
#GroundZero #BSF
Honouring valour & sacrifice, BSF Kashmir hosts 'Ground Zero' premiere with real hero Sh N N D Dubey (Retd DIG) BSF. Officers, SOs, troops & families attended. Proud moment celebrating bravery #GroundZero #BSF" pic.twitter.com/Ijk8PnEneD
— BSF Kashmir (@BSF_Kashmir) April 27, 2025
ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी एक दमदार नए अवतार में नजर आ रहे हैं। वो बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभा रहे हैं, जो हिम्मत और जज्बे से भरी एक सच्ची कहानी को जीते हुए बड़े पर्दे पर उतारते हैं।
एक्सेल एंटरटेनमेंट पेश करता है 'ग्राउंड जीरो' एक एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देवस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टेलिज़मैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय हैं। 'ग्राउंड जीरो' इस 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।