'नर्क में बदलता जा रहा है कश्मीर ', पहलगाम टेरर अटैक पर बोले सलमान खान
Wednesday, Apr 23, 2025-05:17 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को सदमे और शोक में डाल दिया है। इस हमले में अब तक 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए हैं। देशभर से आम नागरिकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी इस घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। अब बाॅलीवुड के फेमस स्टार सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर इस दुखद घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सलमान खान ने 'एक्स' पर जताया शोक
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कश्मीर, जिसे जन्नत कहा जाता है, वो नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।' सलमान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Kashmir,heaven on planet earth turning into hell. Innocent people being targeted, my heart goes out to their families . Ek bhi innocent ko marna puri kainath ko marne ke barabar hai
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 23, 2025
पहलगाम हमले में अब तक 26 लोगों की मौत
बता दें कि यह आतंकी हमला 22 अप्रैल को पहलगाम की खूबसूरत घाटी में हुआ था, जहां पर्यटकों को निशाना बनाकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
इस भयावह घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है,
- मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख
- गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख
- मामूली रूप से घायलों को ₹1 लाख
सरकार की तरफ से यह सहायता राशि जल्द ही पीड़ितों के परिजनों तक पहुंचाई जाएगी।
बॉलीवुड ने उठाई एकजुटता की आवाज़
सलमान खान के अलावा कई और सितारे जैसे अनुपम खेर, अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन और रवीना टंडन और कई एक्ट्रस और एक्ट्रेसेस इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आवाज़ उठा चुके हैं। सभी ने एक सुर में आतंकवाद की निंदा की है और निर्दोषों के लिए न्याय की मांग की है।