Badshah के नए गाने पर भड़की BTS आर्मी, रैपर पर लगाया कोरियन बैंड का अपमान करने का आरोप
Thursday, Jun 22, 2023-04:52 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फेमस रैपर और सिंगर बादशाह अपने गानों के लिए खूब पसंद किए जाते हैं। यंग जेनेरेशन को बादशाह के गाने खूब पसंद आते हैं और पार्टी में खूब बजाए जाते हैं। लेकिन इस बार रैपर के उनके नए गाने के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है।
बादशाह के गाने पर भड़की BTS आर्मी
दरअसल, हाल ही में बादशाह ने शाहीद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी के लिए इस्सा वाइब गाना गाया है। लेकिन इस गाने की एक लाइन की वजह से कोरियन बैंड BTS के फैन यानी बीटीएस आर्मी भड़क गई है। उन्होंने गाने पर बीटीएस का अपमान करने का आरोप लगाया है। गाने के बोल कुछ इस तरह है ‘हाए नी तेरे नखरे, ये ऐसे दीवा, तुझे हैंडल नहीं कर सकता, कोई मेरे सिवा। प्लेलिस्ट बैड बन्नी बीटीएस बीबा, हर रात बियर पीनी है तुझे किबा।’
Wdym Badshah included BTS in his lyrics! Man knows where clout and hype comes from
— 𝘡𝘢𝘪⁷🪻 (@delulutannies) June 19, 2023
गाने के बोल को लेकर ट्रोल हो रहे बादशाह
गाने में बीटीएस के बाद बीबा शब्द को लेकर बीटीएस आर्मी भड़की हुई है। फैंस ट्विटर पर बादशाह को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- "बादशाह ने अपने गाने में बीटीएस को क्यों जोड़ा है। उन्हें पता है कि भीड़ और हाइप कैसे मिलेगी।" एक अन्य यूजर ने कहा, "बादशाह...आपकी हिम्मत कैसे हुई... ब्लडी डैडी में अपने गाने के बेकार बोल के साथ बीटीएस की बेइज्जती करने की...मुझे पता है कि आप उनसे जलते हैं, क्योंकि आप उनके जैसे कभी नहीं हो सकते... पर कम से कम उनका सम्मान तो कर सकते हो। हम बीटीएस आर्मी मांग करते हैं कि गाने के बोल बदले जाए या तो गाना ही हटा दिया जाए...नहीं तो आप जानते हैं...!"
Badshah...how dare you..? Insulting #BTS with your cheap lyrics in the bloody daddy song..I knw u are jealous that u can never be like them.. never ever..but atleast have some respect for them..
— Apoorva♡JK 👸🏻🧚🏻♀️💜♥️ (@apoorva__jk) June 21, 2023
We ARMY's demand either edit the lyrics or remove the song..or else u knw..!!
कौन है BTS ग्रुप ?
Well, lyrics dekh k esa ni lgg rha ki Badshah is trying to spread hate or smthng. I assume, he is referring the word "Biba" to the girl in the Mv who is ofc a pretty woman nd also a fan of BTS. Nd Badshah wants his playlist to be in her playlist which is a BTS playlist+ pic.twitter.com/IEPXlzBNOZ
— Not_in_my_vocabularyᶠᵉˢᵗᵃ¹⁰🔍⍤⃝🔎 (@OoooIdkk) June 21, 2023
बता दें कि, BTS कोरियन म्यूजिक बैंड है जो दुनियाभर में बेहद फेमस है। दुनियाभर में बीटीएस के फैन है। जिन्हे बीटीएस आर्मी कहा जाता है। बैंड की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। इस ग्रुप में वी, जिन, जुंगकुक, जिमिन, जे-होप, सुगा और आरएम शामिल हैं।