80 की शर्मिला टैगोर ने Cannes 2025 में दिखाया रॉयल लुक,व्हाइट साड़ी में सिमी ग्रेवाल ने बिखेरा जलवा

Tuesday, May 20, 2025-07:49 AM (IST)

मुंबई: कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अब तक कई हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। हाल ही में बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा, जहां वे सत्यजीत रे की फिल्म 'अरनयेर दिन रात्रि' की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग के लिए आईं। ये 1970 की क्लासिक फिल्म का नया 4K वर्जन है। इस फिल्म को वेस एंडरसन ने पेश किया जो सत्यजीत रे के सिनेमा के लंबे समय से फैन हैं।

PunjabKesari

 शर्मिला टैगोर गोल्ड ज़री बॉर्डर वाली क्लासिक पन्ना हरे रंग की रेशमी साड़ी में खूबसूरत दिखीं। उनका लुक सादा लेकिन शाही था जिसे गोल्ड क्लच, नाजुक हरे रंग की बालियों और उनके सिग्नेचर ग्रेसफुल पोज ने पूरा किया।

PunjabKesari

सिमी ग्रेवाल किसी से कम नहीं

वहीं दूसरी तरफ 77की उम्र में कान में रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली सिमी ग्रेवाल ने व्हाइट ड्रेस में स्टनिंग लगीं। उन्होंने मैचिंग गाउन के ऊपर एक कढ़ाई वाला लंबा ओवरकोट पहना था। इस लुक को उन्होंने स्टेटमेंट नेकलेस से कंप्लीट किया।मोनोक्रोमैटिक लुक बोल्ड और एलिगेंट दोनों था। दोनों को देखकर हर किसी ने तारीफ ही की।

PunjabKesari


फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले, शर्मिला टैगोर की बेटी सबा पटौदी के साथ फ्रेंच रिवेरा की तस्वीरें भी ऑनलाइन सामने आईं। सबा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन दिया, 'कान्स 2025! माँ और मैं... यादगार पल।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News