कंधे पर फूल, चेहरे पर खुशी...एक बार फिर कान्स के रेड कार्पेट पर दिल्ली की नैंसी त्यागी ने लूटी महफिल, सेल्फ मेड गाउन में दिखाया ग्लैमरस लुक

Saturday, May 17, 2025-02:33 PM (IST)

मुंबई: नैंसी त्यागी तो आपको याद ही होंगी। हसीना ने कान्स 2024 में धमाकेदार डेब्यू कर हर किसी को अपना फैन बना लिया था। अब फिर उसी नैंसी ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर महफिल लूट ली।   खूबसूरत अंदाज में रेड कार्पेट पर उतरते ही नैंसी का लुक वायरल हो गया। नैंसी के लुक की सबसे खास बात ये है कि नैंसी खुद से डिजाइन की हुई ड्रेस में रेड कार्पेट पर उतरीं।

PunjabKesari

 

अब उनका लुक सुर्खियां बटोर रहा है। लुक की बात करें तो हसीना ने खूबसूरत लाइट ब्लू गाउन में नजर आईं। इस कस्टम क्रिएशन में प्लंजिंग नेकलाइन, चमकदार सेक्विन से सजी कोर्सेटेड चोली और मल्टी-लेयर्ड ट्यूल स्कर्ट शामिल थी।

PunjabKesari

नैंसी के लुक की हाइलाइट उनका शोल्डर पीस और ट्यूल लेयर्ड ट्रेल बनी जिन पर गुलाबों की भरमार है। कंधे के पीछे फूलों को इस तरह से लगाया है कि ये कवच वाली फील दे रहा है। जिसे उन्होंने ड्रेस से अटैच न करके अलग से पहना है। वहीं, बैक से बेल जा रही है, तो ट्रेल पर भी सेम पैटर्न फॉलो किया गया।

PunjabKesari


 नैंसी के लुक को स्टेटमेंट-मेकिंग ज्वेल पीस, नेल आर्ट और स्लीक सेंटर-पार्टेड ट्विस्टेड बन के साथ पूरा किया गया। उनके मेकअप लुक में सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर और ब्राउन लिप शेड शामिल थे। 

PunjabKesari

लगातार दूसरी बार अपने कान में पहुंचने पर नैंसी ने खुशी जताते हुए अपनी तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के कैप्शन में नैंसी ने लिखा-'फिर से कान्स, फिर से रेड कार्पेट। कभी सोचा नहीं था, यह सफर इतना खूबसूरत होगा। उन सभी का दिल से शुक्रिया, जो इस यात्रा में साथ हैं।'

PunjabKesari

नैंसी ने पिछले साल कान में अपना डेब्यू किया था। तब उनका लुक काफी चर्चा में रहा था क्योंकि उसे नैंसी ने खुद से तैयार किया था। खूबसूरत गुलाबी गाउन में नैंसी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस गाउन को नैंसी ने खुद तैयार किया था। इसके बारे में जानकारी देते हुए नैंसी ने बताया था कि गाउन को बनाने में 30 दिन लगे 1000 मीटर कपड़ा बना और इसका वजन 20 किलोग्राम से अधिक था।


PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News