पेरिस कूट्योर वीक में छाईं रैपर कार्डी बी,जीवित कौए को हाथ में थाम ली एंट्री तो थम गईं सबकी सांसे

Tuesday, Jul 08, 2025-01:33 PM (IST)

लंदन: पेरिस कूट्योर वीक 2025 की शुरुआत हो गई है। इस इवेंट के ओपनिंग शो में कई स्टार्स ने शिरकत की लेकिन ये उस समय बेहद रियल बन गया जब रैपर कार्डी बी Petit Palais के बाहर जीवित कौए के साथ स्पाॅट हुईं।

PunjabKesari

 

जी हां, कार्डी बी Petit Palais के बाहर Schiaparelli के लिए तैयार किए गए कस्टम गाउन में नज़र आई जो कि बोल्ड, फ्रिंजड और काले रंग का था। कार्डी का यह लुक एक काले रंग की ड्रेस में था जिसमें एक विशाल मोतियों से जड़ा नेकपीस शामिल था।

PunjabKesari

यह नेकपीस न केवल उन्हें पूरी तरह से घेर रहा था, बल्कि उनके डीप नेकलाइन को भी हाईलाइट कर रहा था, जिससे उनका ग्लैमरस अंदाज़ और ज्यादा उभरकर सामने आया। ‘WAP’ हिटमेकर कार्डी बी ने अपने इस आंखों को चौंका देने वाले लुक को ओपेरा ग्लव्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पूरा किया  हालांकि सबकी नज़रें उनके गाउन पर नहीं बल्कि उनके हाथ पर बैठे जीवित कौए पर टिक गईं।

PunjabKesari

 

कौए के पंख फूले हुए थे आंखें भीड़ को स्कैन कर रही थीं और वह बार-बार चिल्ला रहा था जिससे कई फोटोग्राफर पीछे हट गए। कार्डी बी का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News