एकता कपूर के खिलाफ POSCO के तहत मामला दर्ज, वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाने का आरोप
Monday, Oct 21, 2024-11:41 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 'टीवी क्वीन' यानी फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर इस वक्त बड़ी मुसीबतों में घिरती नजर आ रही हैं। हाल ही में एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ POSCO के तहत मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला ओटीटी प्लेटफॉर्म 'ऑल्ट बालाजी' की वेब सीरीज 'गंदी बात' के सीजन 6 से जुड़ा है। 'गंदी बात' के सीजन 6 के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाने का आरोप लगाया गया है।
एकता कपूर के खिलाफ शिकायत में लिखा गया है कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच 'ऑल्ट बालाजी' पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाए गए हैं। हालांकि ये विवादित एपिसोड इस ऐप पर फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है।
शिकायतकर्ता की शिकायत के मुताबिक वेब सीरीज 'गंदी बात सीजन 6' में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया है। इसकी वजह से शिकायतकर्ता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही इस सीरीज के एक एपिसोड में POCSO के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन भी दिखाए गए हैं।